/sootr/media/media_files/2025/08/15/udaypur-hadsaa-2025-08-15-12-05-36.jpg)
Photograph: (the sootr)
राजस्थान के उदयपुर जिले के पाठूनबाड़ी गांव में शुक्रवार को एक बड़े हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन पीएमश्री स्कूल भवन का छज्जा अचानक गिर गया। इस हादसे में एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों बच्चियां स्कूल के पास बकरियां चरा रही थीं, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ।
इधर बूंदी में भी स्कूल भवन की सीलिंग गिरने से पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए। इन घटनाओं ने राजस्थान के सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता पर फिर सवालियां निशान लगा दिए है। एक महीना पहले ही राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल भवन में दबने से छह छात्राओं की मौत हुई थी। लेकिन इस हादसे से भी शिक्षा विभाग और सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है।
यह खबरें भी पढ़ें..
झालावाड़ स्कूल हादसा: हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कहा-बहुत हो चुका, अब चेतने का समय
पीएमश्री स्कूल का निर्माण कार्य जारी था
इस घटना को लेकर उदयपुर शिक्षा विभाग के एडीपीसी (अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक) ननिहाल सिंह ने जानकारी दी कि यह हादसा पीएमश्री स्कूल के निर्माणाधीन भवन में हुआ। उनका कहना था कि सुबह के समय दोनों बच्चियां भवन के पास बकरियां चरा रही थीं। तभी अचानक छज्जा गिरने से एक बच्ची उसकी चपेट में आकर दब गई और उसकी मृत्यु हो गई। दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पास ही चल रहा था स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम
अधिकारी ने बताया कि यह स्कूल अभी तक पूरी तरह से संचालन में नहीं था। पास के एक अन्य भवन में स्कूल चल रहा था, जहां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। यह जानकारी भी मिली कि दोनों बच्चियां स्कूल में नहीं पढ़ती थीं। वे बकरियां चराते हुए निर्माणाधीन स्कूल के पास पहुंच गई थी।
यह खबरें भी पढ़ें..
राजस्थान में मास्टर प्लान का विरोध, अपने ही शहर में विरोध झेल रहे UDH मंत्री, जानें पूरा मामला
आक्रोशित ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
निर्माणाधीन स्कूल भवन की चपेट में आने से हुई बच्ची की मौत से स्थानीय ग्रामीण भड़क उठे, इन ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिसके चलते नया बना छज्जा गिरा। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग भी की। कोटड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश देकर विरोध शांत करवाया।
विधायक खराड़ी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
उदयपुर से बीजेपी विधायक बाबूलाल खराड़ी ने मीडिया से बातचीत में घटना पर शोक व्यक्त किया और कहा कि यह अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि "जिस भवन का छज्जा गिरा है, वह निर्माणाधीन था। वहां स्कूल का संचालन नहीं हो रहा था। बच्चियां भवन के आसपास खेल रही थीं। इस घटना के लिए जिम्मेदार ठेकेदार को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।" उन्होंने बताया कि वह घटना स्थल पर जा रहे हैं और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बूंदी में भी सीलिंग गिरी, पांच छात्राएं घायल
राजस्थान में स्वतंत्रता दिवस पर एक अन्य स्कूल में हादसा सामने आया। राजस्थान के बूंदी जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल की फाल्स सीलिंग गिरने से इसके नीचे खडे़ पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए। घायल छात्राओं के नाम टिवंकल पुत्री विजेंद्र सोनी, अधीरा पुत्री आदेश सिंह सृष्टि पुत्री विपुल,विनय पुत्र आदिश और इतिशा पुत्री अनुभव दाधीच घायल हो गए। जिला शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज ने बताया कि सभी घायल बच्चों को अस्पताल पहुुंचाया गया है, सभी सुरक्षित हैं। स्कूल भवन की जांच के आदेश दे दिए गए है।