/sootr/media/media_files/2025/11/03/devnani-with-wife-2025-11-03-20-34-48.jpg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंद्रा देवी का सोमवार देर शाम जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था। कुछ दिनों पहले वह गंभीर रूप से बीमार हो गई थीं और घर पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी थीं। वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं।
राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की पत्नी आईसीयू में, घर में बेहोश होकर गिर पड़ी थीं
आया था कार्डियक अरेस्ट
29 अक्टूबर को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने उन्हें तुरंत एसएमएस हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें सीपीआर देकर रिवाइव किया था। इसके बाद से वे लगातार आईसीयू में इलाजरत थीं। स्पीकर की पत्नी की मौत की सूचना पर काफी लोग हॉस्पिटल पहुंचे। सभी दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष बने वासुदेव देवनानी, निर्विरोध चुने गए, बोले- निष्पक्ष रहूंगा
कई बीमारियों से पीड़ित थीं
इंद्रा देवी को ब्लड प्रेशर, कार्डियक और अस्थमा से जुड़ी पुरानी बीमारियां थीं। कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें हाइपॉक्सिक ब्रेन इंजरी, मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी, जिसके चलते वह बेहोश अवस्था में रहीं। उनकी स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई थी और पिछले कई दिनों से डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए थी।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, लेकिन नए विधायकों को शपथ दिलाएंगे कालीचरण सराफ
शाम को बिगड़ी हालत
एसएमएस हॉस्पिटल प्रशासन ने इंद्रा देवी के इलाज के लिए विशेष मेडिकल बोर्ड का गठन किया था। इस बोर्ड में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों को शामिल किया गया था, जिनमें न्यूरोसर्जरी, जनरल मेडिसिन, कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ मौजूद थे। मेडिकल टीम में डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. बीएल कुमावत, डॉ. दिनेश खंडेलवाल, डॉ. भारत भूषण, डॉ. दिनेश गौतम और डॉ. हिमांशु महला शामिल थे।
सभी विशेषज्ञों ने लगातार इलाज जारी रखा, लेकिन सोमवार शाम उनकी स्थिति बिगड़ गई। डॉक्टर्स ने काफी प्रयास भी किए, लेकिन सेहत में रिकवरी नहीं कर पाए।
एसएमएस हॉस्पिटल अग्निकांड : जांच कमेटी पर उठ रहे सवाल, इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर शामिल नहीं
मुख्यमंत्री सहित कई नेता पहुंचे थे मिलने
पिछले दिनों इंद्रा देवी की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित कई वरिष्ठ नेता और जन प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे थे। सभी ने देवनानी और उनके परिजनों से मुलाकात कर इंद्रा देवी के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी।
एसएमएस हॉस्पिटल अग्निकांड के लिए जिम्मेदार कौन : मंत्री, सचिव से लेकर इंजीनियर तक कटघरे में
शोक की लहर दौड़ी
इंद्रा देवी के निधन की खबर फैलते ही राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इंद्रा देवी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को इस कठिन समय में शक्ति दें।
नीरजा मोदी स्कूल मामले में भजनलाल सरकार एक्शन मोड पर, करवा रही है मान्यता-एनओसी की जांच
सरल स्वभाव की इंद्रा देवी
इंद्रा देवी अपने सरल स्वभाव और सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती थीं। वे लंबे समय से वासुदेव देवनानी के साथ सार्वजनिक जीवन से जुड़े कार्यों में सहयोग देती रही थीं। परिवार और करीबियों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों से वे अस्थमा और ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रही थीं, लेकिन हाल के दिनों में उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us