LG ने अपने नए AI टीवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। LG के लेटेस्ट टीवी में रियल टाइम अपस्केलिंग फीचर मिलता है। दरअसल कंपनी ने LG OLED evo Al और LG QNED AI TV को लॉन्च किया है। LG के ये TV अलग-अलग स्क्रीन साइज में आते हैं। इसमें 43-inch से 93-inch तक का स्क्रीन साइज ऑप्शन मिलता है। बिल्ट-इन स्पीकर के साथ आने वाले इस AI TV में बेहतरीन साउंड क्वालिटी भी मिलती है।
ये खबर भी पढ़ें.....अब दुनिया गाएगी श्रीराम की गाथा , UNESCO ने लिया ये फैसला
LG OLED AI TV के फीचर्स ?
इस LG के TV में Dolby Vision गेमिंग का सपोर्ट मिलता है। LG OLED TV 4K रिज्योलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आते हैं। इसे NVIDIA G-SYNC सर्टिफिकेशन भी मिला है। इसके अलावा टीवी गेम ऑप्टिमाइजर के साथ आता है। इस फीचर की मदद से अलग-अलग गेम्स के लिए डिस्प्ले को ऑप्टिमाइज किया जा सकता है। OLED TV में बेहतर AI अपस्केलिंग कैपेबिलिटीज मिलती है। इसे AI पावर की वजह से LG के इन टीवीज में बेहतर और वाइब्रेंट कलर का भी एक्सपीरियंस मिलेगा। जानकारी के मुताबिक ये फीचर किसी वीडियो में बैकग्राउंड नॉयस को कम कर सकता है। LG 2024 QNED AI TV को कंपनी LCD टेक्नोलॉजी का नेक्स्ट जनरेशन बता रही है। इसी के साथ इसमें Quantum Dot और Nano Cell दो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये सभी टीवी Webos पर काम करते हैं।
खाने के तुरंत बाद चाय-कॉफी पीते हैं तो अब बंद कर दीजिए, वरना
क्या है टीवी की कीमत?
G4 सीरीज की कीमत 2,39,990 रुपए से शुरू होती है। साथ ही OLED 97 4g की कीमत 20,49,990 रुपए है । LG OLED evo C4 AI सीरीज की कीमत 1,19,990 रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा LGOLED B4 AI सीरीज को आप 1,69,990 रुपए की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें.....Indore Road Accident : पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के तीन पुरुषों की मौत
LG QNED AI TV भी अलग-अलग प्राइस रेंज में आते हैं। QNED88T सीरीज की कीमत 1,03,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं QNET 82T की कीमत 62,990 रुपए से शुरू है। QNET 90T की कीमत 1,89,990 रुपए से शुरू होती है।
ये खबर भी पढ़ें.......माधवी राजे से कैसे मिले थे माधवराव सिंधिया?