अब बिना इंटरनेट के भी USE कर सकेंगे व्हाट्सऐप, कंपनी लाने वाली है नया फीचर

Whatsapp Upcoming Feature : वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है। अब यूजर्स Whatsapp पर इंटरनेट के बिना ही फोटो और वीडियो शेयर कर पाएंगे। जानिए इस फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
whatsapp new
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंटरनेट नहीं मिलने पर व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देता है। इंटरनेट नहीं होने के कारण कई बार आप जरूरी फाइल्स, फोटो और वीडियो भी ट्रांसफर नहीं कर पाते हैं। इन्हीं सब दिक्कतों को देखते हुए वॉट्सऐप जल्द ही एक नया फीचर लांच करने वाला है। जिसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के ही फोटो और वीडियो शेयर कर पाएंगे। यह एक स्टैंडअलोन फीचर होगा, जो यूजर्स को लोकल नेटवर्क की मदद से फाइल्स, फोटो और वीडियो शेयर करने का ऑप्शन देगा।  

कैसे किया जा सकता है इस फीचर का इस्तेमाल 

व्हाट्सऐप यूजर्स को सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर अपना ब्लूटूथ ऑन करना होगा। इसके बाद वह किसी और को ये फाइल्स भेज सकेंगे। ये फाइल्स इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के दूसरे टेक्स्ट की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड (end-t-end encrypted) होंगी। 

ऐप को एंड्रॉयड परमिशन देनी होगी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर के काम करने के लिए ऐप को एंड्रॉयड परमिशन की जरूरत होगी। ऑफलाइन फाइल्स शेयर करने के लिए जरूरी है कि जिस डिवाइस के साथ आप फाइल शेयर कर रहे हैं, उस डिवाइस में भी ऑफलाइन फाइल-शेयरिंग का फीचर उपलब्ध हो। यानी सामने वाले के फोन में भी फाइल-शेयरिंग का फीचर उपलब्ध होना चाहिए। यह फीचर ऐप के आने वाले अपडेट में रोल आउट हो सकता है। 

ये खबर भी पढ़ें.....बम कांड में भाई की राजनीति से खुश नहीं ताई

म के बीजेपी में जाने से कम वोटिंग की चिंता- प्रशासन देगा 5 और 11 हजार की प्रोत्साहन राशि

कांग्रेस सरकार गिरी तब भी ऑफर था, मैं उमंग सिंघार हूं सिंधिया नहीं जो बीजेपी में जाऊंगा

मोदी ने लिखी शिवराज को चिट्ठी

कैसे काम करेगा या फीचर?

व्हाट्सऐप को आसपास मौजूद डिवाइसेज को पहचानने, कनेक्ट करने और उनकी पोजीशन की जानकारी के लिए परमिशन की जरूरत होगी। ऐसे में यूजर्स जब चाहें इस परमिशन को ऑफ भी कर सकते हैं। हालांकि इस फीचर पर अभी काम चल रहा है और इसके रिलीज होने से जुड़ी अभी कोई तय तारीख की जानकारी नहीं मिली है।

वीडियो फोटो इंटरनेट ब्लूटूथ