हिंसा के समय खुद लाठी लेकर फील्ड में उतर पड़ी थीं दबंग आईएएस छवि भारद्वाज

IAS छवि भारद्वाज ने अपनी ईमानदारी, दृढ़ता और बेहतरीन प्रशासनिक नेतृत्व से अलग पहचान बनाई है। डिंडोरी और जबलपुर में उनके सख्त फैसले, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस और आदिवासी बच्चों के लिए शैक्षणिक पहलें उन्हें देश की टॉप AS अधिकारियों में शामिल करती हैं।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
ias-chhavi-bhardwaj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आईएएस छवि भारद्वाज ने अपनी दृढ़ता, ईमानदारी और शांत नेतृत्व शैली से एक अलग पहचान बनाई है। उत्तराखंड में जन्मी छवि देश की शीर्ष महिला आईएएस अधिकारियों में गिनी जाती हैं।

कई जिलों में कलेक्टर रहते हुए उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सोशल मीडिया पर कई प्लेटफार्म ने उन्हें टॉप 10 वुमेन IAS ऑफिसर्स में भी शामिल किया है।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

IAS Chhavi Bhardwaj का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में 2 जून 1985 को हुआ। उनके पिता बिजली विभाग में जनरल मैनेजर रहे और माता गढ़वाल विश्वविद्यालय में राजनीतिक विज्ञान विभाग में HoD के रूप में कार्यरत हैं। उनकी स्कूलिंग ऋषिकेश, हरिद्वार और देहरादून से हुई।

बचपन से ही उनके घर में प्रशासनिक अधिकारियों और शासन व्यवस्था पर चर्चा होती थी। कई लोकप्रिय अधिकारियों की कार्यशैली देखकर वो प्रभावित हुईं। उनके मन में भी सिविल सेवा में आने की इच्छा हुई। उनके पति आईएएस नंदकुमारम भी मध्यप्रदेश कैडर के अधिकारी हैं।

IAS Chhavi Bhardwaj

ये भी पढ़ें:

भोपाल की आईएएस सृष्टि देशमुख ने 23 साल में पहले ही प्रयास में हासिल की थी ५वीं रैंक

पहले इंजीनियरिंग फिर यूपीएससी

छवि भारद्वाज ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की। उसके बाद यूपीएससी की तैयारी की। वो 2008 बैच में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुईं।

डिंडोरी में ढाई साल तक किया ऐतिहासिक काम

मध्यप्रदेश के संवेदनशील आदिवासी जिले डिंडौरी की सीमाएं छत्तीसगढ़ से लगती हैं। यहां नक्सली गतिविधियों का खतरा हमेशा बना रहता है। ऐसे माहौल में भी छवि भारद्वाज ने न केवल निर्भीक होकर प्रशासन संभाला, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सुशासन के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय काम किए।

उन्होंने आदिवासी बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा के विशेषज्ञ शिक्षकों से ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध कराई।यह पहल उस समय पूरे प्रदेश में मिसाल बन गई।

ये भी पड़ें:

IIT में असफल हुए, UPSC में चमके: जानें देवास कलेक्टर आईएएस ऋतुराज सिंह की सफलता का सफर

रिश्वत देने वाले अफसर को कराया गिरफ्तार

छवि भारद्वाज रिश्वत के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के लिए भी जानी जाती हैं। डिंडोरी में कलेक्टर रहते हुए एक बार नगर परिषद के सीएमओ ने फाइल आगे बढ़ाने के लिए उन्हें 50 हजार रुपए का लिफाफा थमा दिया।

छवि ने बिना देर किए पुलिस बुलाकर उस अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। यह घटना उनकी निडरता और ईमानदारी का प्रतीक बन गई।

IAS Chhavi

जबलपुर में देखने को मिली दबंग छवि

IAS Chhavi Bhardwaj जरूरत के हिसाब से काम के दौरान अपने आप को ढाल ले लेती हैं। कई बार उन्होंने अपनी दबंग वाली छवि भी पेश की।

जबलपुर में कलेक्टर रहने के दौरान छवि भारद्वाज की छवि एक दबंग अफसर के रूप में बनी। दरअसल, जबलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई थी। इस पर छवि खुद लॉ एंड ऑर्डर को संभालने के लिए लाठी लेकर फील्ड में उतर पड़ीं। सुरक्षा जैकेट्स पहनकर छवि लाठी लेकर लोगों पर दबंग अंदाज में खूब बरसी। तब उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

ये भी पढ़ें:

कड़ी मेहनत और लगन से पहले प्रयास में क्रेक की यूपीएससी और बन गईंं आईएएस सौम्या आनंद

उपन्यासकार भी हैं

एक कुशल अधिकारी होने के साथ-साथ छवि भारद्वाज एक उपन्यासकार भी हैं। उन्होंने आईएएस अफसरों की लव स्टोरी एक उपन्यास लिखी हैं। जिसमें कुछ अधिकारियों की कहानी है। जिसका नाम 'लाइक अ बर्ड ऑन द वायर' है। इसके जरिए उन्होंने आईएएस अफसरों का जीवन, उसमें आने वाली कठिनाइयों और काम के दौरान उन पर आने वाले राजनीतिक दबाव की झलक भी इस किताब में है।

नसबंदी को लेकर सख्त आदेश के बाद हुई थी छुट्टी

एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) की संचालक रहते हुए  छवि भारद्वाज ने नसबंदी को लेकर एक आदेश जारी किया था। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टारगेट दिया था कि अगर पूरा नहीं करेंगे तो वेतन भी नहीं और नौकरी भी जाएगी। छवि भारद्वाज के इस ऑर्डर के बाद राष्ट्रीय स्तर पर इसे लेकर हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद पहले तो आदेश को वापस लिया गया। उसके बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग से हटाकर मंत्रालय में अटैच कर दिया।

ये भी पढ़ें:

8वीं क्लास से शुरू की तैयारी, बिना कोचिंग पहले ही प्रयास में बनीं आईएएस स्वाति मीना

करियर एक नजर

नाम: छवि भारद्वाज

जन्म: 2-6-1985

जन्मस्थान: पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड

एजुकेशन: बी टेक

बैच: 2018

कैडर: मध्य प्रदेश

पदस्थापना 

आईएएस छवि भारद्वाज वर्तमान में संयुक्त सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, हैं। वो डिंडोरी, जबलपुर की कलेक्टर रह चुकी हैं। छवि भोपाल नगर निगम की आयुक्त भी रह चुकी हैं।

वह मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम की निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। छवि की पहली पोस्टिंग मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सहायक कलेक्टर के रूप में हुई थी। उसके बाद वो एसडीओ कटनी और सीईओ जिला पंचायत दमोह रहीं। 

Service record of Chavi Bhardwaj: Updated November 21

Service record of IAS Chhavi Bhardwaj

IAS आईएएस छवि भारद्वाज आईएएस नंदकुमारम
Advertisment