/sootr/media/media_files/2025/11/20/ias-srushti-deshmukh-2025-11-20-10-44-40.jpg)
यूपीएससी को देश की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। उसमें सफल होना आसान नहीं है। लेकिन, मध्यप्रदेश की सृष्टि जयंत देशमुख ने इसमें 5वीं हासिल कर इतिहास रच दिया। वो भी पहले ही प्रयास में। वो 2019 बैच की फीमेल टॉपर भी बनीं।
उनकी सफलता लाखों युवाओं, खासकर बेटियों के लिए मजबूत प्रेरणा बन चुकी है।
साधारण परिवार में जन्म, लेकिन सपनों की उड़ान बड़ी
IAS Srushti deshmukh का जन्म 28 मार्च 1996 को भोपाल के एक साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता जयंत देशमुख एक निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। मां सुनीता देशमुख एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हैं।
घर में अनुशासन, पढ़ाई और मेहनत का वातावरण था, जिसने सृष्टि को बचपन से ही लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहना सिखाया। सृष्टि स्कूल के दिनों से ही वे पढ़ाई में अव्वल रहीं। भोपाल के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल से शिक्षा प्राप्त की।
इसके बाद उन्होंने भोपाल के ही लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया। लेकिन मन में हमेशा से IAS बनने का सपना था। इंजीनियरिंग के साथ ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू कर दी।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/20/ias-srushti-2025-11-20-10-48-15.jpg)
ये भी पढ़ें:
8वीं क्लास से शुरू की तैयारी, बिना कोचिंग पहले ही प्रयास में बनीं आईएएस स्वाति मीना
पहला प्रयास… और सीधे टॉप-5 में जगह
सृष्टि ने 2018 में पहली बार UPSC परीक्षा दी। उन्होंने अपने पहले ही अटेंप्ट में 1068 मार्क्स के साथ AIR-5 हासिल कर ली। यह उनके संकल्प और अनुशासन का बड़ा प्रमाण है। मेन्स में उन्हें 895 और इंटरव्यू में 173 अंक मिले, जिससे वे अपने बैच की महिला टॉपर बन गईं।
सेल्फ-स्टडी, अनुशासन और स्मार्ट रणनीति
- सृष्टि ने UPSC की तैयारी बिना कोचिंग के की थी। उन्होंने NCERT की किताबों को नींव बनाया।
- रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई, परीक्षा से पहले 8–10 घंटे तक बढ़ा देती थीं
- NCERT के बाद स्पेक्ट्रम और एम लक्ष्मीनाथ जैसी स्टैंडर्ड किताबों पर ध्यान
- द हिंदू और मैगजीन्स से करेंट अफेयर्स की तैयारी
- हर विषय के लिए विस्तृत नोट्स तैयार किए
- नियमित मॉक टेस्ट, पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों का अभ्यास
- सिलेबस को छोटे हिस्सों में तोड़कर पढ़ाई
- विश्लेषण क्षमता बढ़ाने के लिए राज्यसभा टीवी के कार्यक्रम देखती थीं
- सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी। अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिए थे
- वे मानती हैं कि UPSC सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि मेंटल स्ट्रेंथ और डिसिप्लिन की भी परीक्षा है।
क्या था रुटीन
सृष्टि सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच उठती थीं। वे सुबह का समय शांति में पढ़ाई को देती थीं। मानसिक एकाग्रता बढ़ाने के लिए योग और मेडिटेशन उनकी दिनचर्या का हिस्सा था।
ये भी पढ़ें:
पिता के कहने पर MBBS के बाद की यूपीएससी की तैयारी, पहले प्रयास में बनीं आईएएस डॉ. सलोनी सिडाना
LBSNAA में शुरू हुई प्रेम कहानी
सृष्टि के पति IAS डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा भी उसी बैच के अधिकारी हैं, और दोनों को एक “पावर कपल” के रूप में भी जाना जाता है। मसूरी के प्रतिष्ठित LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान सृष्टि की मुलाकात नागार्जुन से हुई।
दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और 24 अप्रैल 2022 को दोनों ने शादी कर ली। डॉ. नागार्जुन वर्तमान में खंडवा जिला पंचायत के CEO के रूप में कार्यरत हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/20/ias-srushti-deshmukh-with-husband-dr-nagarjun-gowda-2025-11-20-10-49-18.jpg)
किताब भी लिख चुकी हैं
आईएएस सृष्टि देशमुख गौड़ा और उनके पति आईएएस डॉ नागार्जुन गौड़ा ने मिलकर "The Answer Writing Manual for UPSC Civil Services & State Services Examinations" नामक किताब लिखी है।
यह किताब UPSC और राज्य सेवाओं की मेन्स परीक्षा हेतु उत्तर लेखन कला पर आधारित एक महत्वपूर्ण पुस्तक है। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। वो मैगजीन्स में आर्टिकल्स भी लिखती हैं।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान में मुख्य सचिव के लिए लॉबिंग तेज, 6 IAS दौड़ में सबसे आगे, दिल्ली से ही लगेगी नाम पर मुहर
इंटरनेट की बड़ी सेलिब्रिटी हैं IAS Srushti deshmukh
आईएएस सृष्टि देशमुख न केवल प्रशासनिक सेवा में लोकप्रिय हैं बल्कि इंटरनेट पर भी बड़ी सेलिब्रिटी मानी जाती हैं। सिर्फ़ इंस्टाग्राम पर ही उनके 23 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं।
सृष्टि सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत झलकियाँ और प्रेरणादायक संदेश साझा करती हैं, जिन्हें युवा बड़ी संख्या में पसंद करते हैं।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/20/ias-srushti-2025-11-20-10-51-55.webp)
मौत को लेकर उड़ी थी अफवाह
सोशल मीडिया पर सृष्टि देशमुख की लोकप्रियता इतनी अधिक है कि उनकी मौत को लेकर भी झूठी खबर फेल चुकी हैं। यूट्यूब सहित कई प्लेटफ़ॉर्म पर भ्रामक थंबनेल और फर्जी दावों के साथ उनके नाम से वीडियो शेयर किए थे। इस तरह की अफवाहों पर उन्होंने कई बार सफाई देते हुए कहा है कि लोग गलत जानकारी न फैलाएँ।
ये भी पढ़ें:
किसी भी नौकरी में मन नहीं लगा तब तय किया यूपीएससी क्लियर करने का आईएएस हरेंद्र नारायण ने
करियर एक नजर
नाम: सृष्टि जयंत देशमुख
जन्म: 28-3-1996
जन्मस्थान: भोपाल
एजुकेशन: बी टेक
बैच: 2019
कैडर: मध्य प्रदेश
पदस्थापना
सृष्टि वर्तमान में एडीएम खंडवा के पद पर कार्यरत हैं। इसके पहले वो सीईओ जिला पंचायत बुरहानपुर थीं। वो नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में एसडीएम भी रह चुकी हैं।
सृष्टि देशमुख के सोशल मीडिया अकाउंट
सृष्टि जयंत देशमुख ने साबित कर दिया कि सही रणनीति, मजबूत मनोबल और निरंतर अभ्यास से हर लक्ष्य हासिल किए जा सकता है। उनकी कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो अपने दम पर बड़ा मुकाम पाना चाहता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us