शेयर बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी 400 अंक गिरकर 23600 पर, जानें कारण

भारतीय मार्केट में आज 6 जनवरी 2025 को शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स दोपहर तक 1290 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी बाजार बंद होने तक 400 अंक गिरकर 23,600 पर पहुंच गया था।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
Huge fall in stock market Nifty fell 400 points to 23600 know reason
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय मार्केट में आज 6 जनवरी 2025 को शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।  बीएसई सेंसेक्स दिन के कारोबार के समय 1290 लुढ़क गया है। वहीं निफ्टी 400 अंकों गिरकर 23,600 पर पहुंच गया है। इस गिरावट की वजह भारत में HMPV के मामलों का सामने आना है। आने वाले समय में आगामी तिमाही नतीजों के चलते निवेशकों की ओर से जमकर मुनाफावसूली देखने को मिली थी। शेयर मार्केट निवेशकों के बीच में डर का संकेत देने वाला इंडेक्स, इंडिया VIX आज 13 उछल गया। सारे सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बिजनेस कर रहे थे। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.66 फीसदी लुढ़क गया है। वहीं निफ्टी बैंक इंडेक्स 3.35 फीसदी और निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.68 फीसदी नीचे आ गया है।

शेयर बाजार में गिरावट के कारण...

1. HMPV वायरस के मामलेJIT

चीन से फैलने वाले HMPV वायरस के भारत में दो मामलों की पुष्टि हुई है। कर्नाटका में दो बच्चों में यह वायरस पाया गया, जिससे निवेशकों को चौका दिया है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दोनों बच्चे ठीक हो रहे हैं और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। फिर भी, वायरस के फैलने की खबर ने बाजार को प्रभावित किया है।

 मंत्रालय ने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि HMPV वायरस सहित कई देशों में फैल रहा है और कई देशों में इससे संबंधित सांस से जुड़े मामले भी आए हैं लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। भारत इससे निपटने के लिए तैयार है।

OMG! चीन ने गुपचुप खरीदे 40 हजार करोड़ के शेयर, जानें क्यों लगाया दांव

2. तीसरी तिमाही के नतीजों का इंतजार 

दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों का अनुमान अभी बाकी है, और निवेशक इस पर पहले सतर्क हैं। इसके साथ ही केंद्रीय बजट 2025-26 और भारतीय रिजर्व बैंक की आगामी बैठक को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। इन असमंजसों के बीच में बाजार में अस्थिरता बनी हुई है।

3. कमजोर ग्लोबल संकेत 

आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में 1.4% तक की गिरावट आई। अमेरिकी डॉलर की मजबूती, बॉंड यील्ड में बढ़ोतरी और क्रूड तेल की कीमतों में उछाल ने ग्लोबल मार्केट पर दबाव डाला। क्रूड तेल की कीमतें अक्टूबर 2024 के बाद अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं हैं, जिससे भारतीय बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

सहारा की 200 करोड़ की जमीन 50 करोड़ में बेची गई, IT छापे में खुलासा

4. विदेशी निवेशकों की बिकवाली 

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) भारतीय शेयर बाजार से लगातार पैसे निकाल रहे हैं। जनवरी में अब तक उन्होंने 4,285 करोड़ रुपये की बिकवाली की है, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ा है।

5. कमजोर तकनीकी संकेत 

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, निफ्टी के लिए 23,960 से 23,860 का स्तर एक महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन है। अगर निफ्टी 23,860 स्तर से नीचे गिरता है, तो यह 23,750 तक गिर सकता है। तकनीकी चार्ट पर भी बाजार कमजोर संकेत दे रहे हैं, जिससे निवेशक अधिक सतर्क हो गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें

Zomato मार्केट कैप में टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से आगे

275 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन वालीं 2 फर्जी कंपनियां रायपुर में पकड़ीं

नक्सलियों ने प्रेशर IED बम से जवानों की गाड़ी को उड़ाया, 9 जवान शहीद

 

निफ्टी में गिरावट SHARE MARKET NEWS शेयर बाजार न्यूज कारोबार शेयर मार्केट शेयर बाजार निफ्टी निवेशक share market share market down National News भारतीय रिजर्व बैंक nifti HMPV Virus HMPV वायरस RBI