नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास: प्रोजेक्ट हमारे लिए राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति- PM

author-image
एडिट
New Update
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास: प्रोजेक्ट हमारे लिए राजनीति नहीं, राष्ट्रनीति- PM

नोएडा. यहां के जेवर (Jewar) में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। 6200 हेक्टेयर में यह एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। ये एयरपोर्ट प्रदूषण से मुक्त (Pollution Free) होगा और यूपी का 5वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद प्रदर्शनी देखी। इसमें एयरपोर्ट की विकास यात्रा के बारे में फिल्म भी दिखाई गई।

मोदी के भाषण की 3 बड़ी बातें

1. हमारे लिए देश पहले है

हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं। यूपी और देश के लोग गवाह हैं कि बीते कुछ हफ्तों में विपक्षियों द्वारा कैसी राजनीति हुई, लेकिन देश विकास के रास्ते पर नहीं रुका। इसी महीने की शुरुआत में 2070 तक नेट जीरो की घोषणा की है। यूपी में एक साथ 9 मेडिकल कॉलेज की शुरुआत कर नई इबारत लिखी। महोबा और झांसी में भी कई काम हुए। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी यूपी को समर्पित किया गया। हमारी राष्ट्रभक्ति के सामने कुछ राजनीतिक दलों की कामनाएं टिक नहीं सकतीं। 

2. हम प्रोजेक्ट लटकाना भटकाना नहीं चाहते

पिछली सरकारों ने कैसे पश्चिमी यूपी के विकास को नजरअंदाज किया, इसका एक उदाहरण जेवर एयरपोर्ट भी है। 2 दशक पहले राज्य की बीजेपी सरकार ने इसका सपना देखा था, लेकिन बाद की सरकारों ने इसे फंसाए रखा। एक सरकार ने तो लिखित में केंद्र को दिया था कि इस एयरपोर्ट का काम बंद हो। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने इस सपने को साकार किया। हम चाहते तो 2017 में ही यहां आकर शिलान्यास कर सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया। पहले सरकारें रेवड़ियों की तरह इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की घोषणा कर देती थीं, लेकिन विचार नहीं होता था कि कैसे बनेगा। इसी वजह से लागत कई गुना बढ़ जाती थी। फिर एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ने की नीति शुरू हो जाती है। हमने ऐसा नहीं किया। क्योंकि ये हमारे लिए राजनीति नहीं राष्ट्रनीति का एक बड़ा हिस्सा है। हमारी कोशिश है कि प्रोजेक्ट लटके नहीं, भटके नहीं।

3. एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी, टूरिज्म बढ़ेगा

एयरपोर्ट निर्माण के दौरान सुचारू रूप से चलाने के लिए हजारों लोगों की जरूरत होती है, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। हमने इस सोच को बदला कि दिल्ली में एयरपोर्ट है, लेकिन अन्य आसपास के जिलों को भी एयरपोर्ट चाहिए। एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से टूरिज्म बढ़ता है। जैसे मां वैष्णो देवी और चारधाम में हेलिकॉप्टर सेवा आने से वहां टूरिज्म बढ़ा है। आजादी के 7 दशक बाद यूपी को वो मिला, जिसका वो हकदार रहा है। मेट्रो रेल कनेक्टिविटी हो, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हों, ये आधुनिक यूपी की नई पहचान बन रहे हैं।

विकास में बड़ी भूमिका निभाएगा नोएडा एयरपोर्ट  

मोदी के मुताबिक, नोएडा पूरे उत्तर भारत का लॉजिस्टिक गेटवे बनेगा। यह एयरपोर्ट विमानों के मेंटेनेंस का केंद्र बनेगा, जो देश-विदेश के विमानों को सेवा देगी और देश के युवाओं को रोजगार देगी। आज भी हम अपने 85% विमानों को एमआरओ सेवा के लिए विदेश भेजते हैं, जिसमें 15 हजार करोड़ रु. खर्च होते हैं। ये एयरपोर्ट इस स्थिति को भी बदलने में मदद करेगा। इस एयरपोर्ट के जरिए मल्टीमीडिया कार्गो हब की भी संकल्पना पूरी हो रही है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्योतिरादित्य सिंधिया योगी आदित्यनाथ The Sootr Noida नोएडा Jewar International Airport जेवर एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट एयरपोर्ट का शिलान्यास