/sootr/media/media_files/2025/08/22/rajasthan-top-news-22-august-2025-08-22-20-04-19.jpg)
Photograph: (the sootr)
जय ड्रिंक्स की सब-लीज ही गैर-कानूनी, तो ज्वैल्स ऑफ इंडिया भी अवैध, बड़ा सवाल-फिर कैसे मिल गया पट्टा
राजस्थान में राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग पर अरबों रुपए की सरकारी जमीन पर बना आलीशान ज्वैल्स ऑफ इंडिया अपार्टमेंट जयपुर पूरी तरह गैर-कानूनी है। राजनीतिज्ञों व अफसरों के गठजोड़ से बेशकीमती सरकारी जमीन को कैसे हड़पा जाता है, इसका यह नायाब नमूना है। जेडीए के तत्कालीन विधि निदेशक दिनेश गुप्ता की इस मामले में विस्तृत विधिक राय बताती है कि सरकार की इस जमीन को हड़पने के लिए बहुत ही शातिराना अंदाज में बेहद धैर्य के साथ काम को अंजाम दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जैसलमेर और बीकानेर में बनेंगे सोलर पार्क, सीएम भजनलाल ने भूमि आवंटन पर लगाई मुहर
राजस्थान के जैसलमेर और बीकानेर जिले में सोलर पार्क (Solar Park) की स्थापना के लिए भूमि आवंटन की स्वीकृति, सीएम भजनलाल शर्मा ने किया अहम फैसला। अक्षय बिजली में अग्रणी बनेगा प्रदेश। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक अहम फैसले में जैसलमेर और बीकानेर जिले में सोलर पार्क की स्थापना के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी दे दी। सीएम ने दावा किया कि इन प्रयासों से प्रदेश को अक्षय बिजली (Renewable Energy) में अग्रणी बनाए रखने में मदद मिलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में 23 हजार से ज्यादा परिवारों को 16 साल से पक्की नौकरी का इंतजार
राजस्थान में सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे पंचायत शिक्षक और विद्यालय सहायक 16 साल से पक्की नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। 2008 से शुरू हुई अस्थायी नियुक्तियां अब तक पक्की नहीं हो पाई हैं। इन शिक्षकों का सफर केवल नाम और वेतन में बदलाव तक ही सीमित रहा है, लेकिन स्थायी नियुक्ति अभी तक नहीं मिली। इन कर्मचारियों का कहना है कि वे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार जल्द ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाएगी, ताकि उनके घरों में खुशियों के दीप जल सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट से नौकरी मामले में खुल रही परतें, एसओजी ने पकड़े 100 से अधिक आरोपी
राजस्थान में हाल ही में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें दिव्यांग सर्टिफिकेट का फर्जी इस्तेमाल कर सरकारी नौकरी पाने वालों की पहचान की गई है। एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) ने जांच के बाद 29 कर्मचारियों का मेडिकल करवाया, जिनमें से 24 कर्मचारी अयोग्य पाए गए। केवल 5 कर्मचारियों के दिव्यांग सर्टिफिकेट सही पाए गए। इस मामले में अब तक 100 से अधिक आरोपियों की पहचान की जा चुकी है, जिन्होंने फर्जी विकलांगता प्रमाण-पत्र के जरिए सरकारी नौकरी हासिल की थी। एसओजी के अधिकारी वीके सिंह ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि यह एक बड़ा नेटवर्क है, जो कई स्तरों पर धोखाधड़ी कर रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
टोंक अस्पताल में बुर्का विवाद के बाद यूनानी छात्रा की इंटर्नशिप रद्द, ड्रेस कोड का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
राजस्थान के टोंक शहर में सरकारी अस्पताल में ड्यूटी के दौरान बुर्का पहनने और चेहरे से हिजाब न हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद यूनानी छात्रा के खिलाफ कार्रवाई हुई है। अस्पताल ने इसे ड्रेस कोड का उल्लंघन माना है। टोंक अस्पताल बुर्का विवाद के बाद अस्पताल ने छात्रा की इंटर्नशिप रद्द कर दी। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब छात्रा उमामा सिद्दीकी ने प्रसव कक्ष में वीडियो रिकॉर्ड कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में नई पंचायतों का गठन, अब संख्या हुई 14784, नई पंचायत समितियां भी
राजस्थान में नई पंचायतों के गठन की प्रक्रिया को लेकर सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। मंत्रियों की उप समिति ने 3443 नई ग्राम पंचायतों के गठन को मंजूरी दी है, साथ ही 81 पंचायत समितियों के गठन पर भी सहमति जताई है। राज्य सरकार जल्द ही गजट नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। राजस्थान में नई पंचायतों का गठन किया जा रहा है। राजस्थान की नई ग्राम पंचायतें गांवों की समस्याओं के समाधान में तेजी लाई जाएगी। पंचायत पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही राजस्थान में पंचायत चुनावों को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अब बूंदी के नैनवा स्कूल में छत गिरी, छात्रों में दहशत, पिछले हादसों से भी नहीं ले रहे सबक
राजस्थान के बूंदी जिले के नैनवा कस्बे के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को एक कमरे की छत अचानक गिर गई। गनीमत रही कि उस समय छात्राएं स्कूल में मौजूद नहीं थीं, वरना एक बड़ा स्कूल हादसा हो सकता था। इस घटना ने बच्चों और उनके अभिभावकों में दहशत पैदा कर दी है। प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि जब स्कूल स्टाफ ने स्कूल पहुंचकर गिरी हुई छत देखी, तो वे हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत छात्राओं को स्कूल न आने की सलाह दी और उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मानसून में बीमारियों का बढ़ा खतरा, तेजी से सामने आ रहे बच्चों में HFMD इंफेक्शन के मामले
मानसून के मौसम में बीमारियों का खतरा आमतौर पर बढ़ जाता है। डेंगू और मलेरिया के अलावा, छोटे बच्चों में हैंड-फुट-माउथ डिजीज के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। यह एक वायरल संक्रमण है, जो मुख्य रूप से 10 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है। यह बीमारी कॉकसैकी वायरस और एंटरोवायरस के कारण होती है। यह वायरस संक्रमित बच्चे के छींकने, खांसने, थूक, नाक के स्राव, मल या संक्रमित खिलौनों और वस्तुओं के संपर्क से फैलता है। मानसून में नमी और गंदगी के कारण संक्रमण तेजी से फैलता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान शिक्षा विभाग ने योजनाओं में की कटौती, शिक्षक और विद्यार्थी दोनों असमंजस में, जानें पूरा मामला
राजस्थान में शिक्षा विभाग की योजनाओं में हाल ही में बड़े बदलाव हुए हैं। पहले, कांग्रेस सरकार के दौरान मेधावी छात्रों के लिए लैपटॉप योजना शुरू की गई थी, लेकिन अब सरकार ने उसे बदलकर टैबलेट योजना बना दिया है। इसके अलावा, बालिकाओं के लिए दिए जाने वाले पद्माक्षी पुरस्कार में भी कटौती की गई है। शिक्षक दिवस पर होने वाले शिक्षक सम्मान में भी बड़ी कटौती की गई है। इन बदलावों से राज्यभर में शिक्षकों और अभिभावकों के बीच नाराजगी देखने को मिल रही है। तीनों योजनाओं में देखे तो शिक्षा विभाग ने करीब 36 करोड़ रुपए की कटौती कर दी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, कर्मचारी अपराध में बरी तो जेल में बिताई अवधि का मिलेगा वेतन और परिलाभ
अगर कोई सरकारी कर्मचारी किसी अपराध में बरी हो जाता है, तो उसे जेल में बिताई गई अवधि का वेतन और समस्त परिलाभ (Benefits) दिए जाएंगे। यह आदेश राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) ने कांस्टेबल हरभजन सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए हैं। इस फैसले में जस्टिस आनंद शर्मा (Justice Anand Sharma) की एकलपीठ ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं, जो सरकारी कर्मचारियों के अधिकारों और न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जयपुर में लेपर्ड जंगल की सरहद लांघ आबादी में पहुंचा, मच गई खलबली, जानें पूरा मामला
जयपुर (Jaipur) के गोपालपुरा मोड़ (Gopalpura Mode) के पास गुरुवार को एक गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक लेपर्ड (Leopard) ने फैक्ट्री के परिसर में घुसकर हड़कंप मचा दिया। यह घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने शाम 4:15 से 4:30 बजे के बीच लेपर्ड को स्क्रैप यार्ड (Scrap Yard) में देखा। जैसे ही यह सूचना फैक्ट्री अधिकारियों और कर्मचारियों को मिली, सुरक्षा व्यवस्था को त्वरित रूप से बढ़ा दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान टॉप न्यूज
राजस्थान की खबरें