चमोली एवलांच में 8 मजदूरों की मौत, 46 को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन किया तेज

28 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में हुए एवलांच में 8 मजदूरों की मौत हो गई। बर्फ का पहाड़ टूटकर BRO कैंप पर गिरा, जिससे 46 मजदूरों को बचाया गया। हादसे में घायल 4 मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

chamoli-avalanche Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

उत्तराखंड के चमोली जिले के माणा गांव में 28 फरवरी को हुए एवलांच में 8 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 46 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया। बर्फ का पहाड़ टूटकर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के कैंप पर गिरा था, जिससे यह घटना हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रधानमंत्री मोदी ने मदद का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का पूरा समर्थन किया है।

हादसा और रेस्क्यू ऑपरेशन

28 फरवरी की सुबह 7:15 बजे चमोली के माणा गांव में अचानक एक बड़ा एवलांच (बर्फ का पहाड़) गिरा। यह हादसा मोली-बद्रीनाथ हाईवे पर बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) के मजदूरों के कैंप पर हुआ था। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में से 4 की इलाज के दौरान मौत हुई, जबकि 4 शव रविवार को निकाले गए। हादसे के दूसरे दिन, शुक्रवार को 17 मजदूरों को रेस्क्यू किया गया और शनिवार को 33 और मजदूरों को सुरक्षित निकाला गया।

ये खबरें भी पढ़ें... 

शेयर बाजार धोखाधड़ी : पूर्व SEBI प्रमुख माधवी पुरी बुच के खिलाफ FIR का आदेश

पीएम आवास योजना में शौचालय की राशि कर दी कम, समस्याओं में इजाफा

रेस्क्यू ऑपरेशन में हादसे की जानकारी

रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 46 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। इन मजदूरों को जोशीमठ के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कुछ मजदूरों की हालत गंभीर होने के बाद उन्हें ऋषिकेश के AIIMS रेफर किया गया है। एक मजदूर को पेल्विक इंजरी और दूसरे को स्पाइनल इंजरी के कारण इलाज की जरूरत पड़ी है। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि सभी मजदूर खतरे से बाहर हैं, हालांकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।  

मजदूरों की पहचान और राज्यवार वितरण

रेस्क्यू किए गए मजदूरों में सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के मजदूरों की थी। इन 46 मजदूरों में बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 11-11, हिमाचल प्रदेश के 6, और जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब के 1-1 मजदूर शामिल हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025-भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया, हेनरी ने झटके 5 विकेट

किसान की शिकायतों से गूंजा सांसद समाधान शिविर, प्रशासन पर उठे सवाल

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया भरोसा  

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल का दौरा किया और रेस्क्यू किए गए मजदूरों से मुलाकात की। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से बात की और रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा दिया।  

चमोली एवलांच देश दुनिया न्यूज पीएम मोदी सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड 8 मजदूरों की मौत