चुनाव रिजल्ट के बाद जॉली मूड में CEC राजीव कुमार, कहा- अगले चुनाव में फिर गालियां खाएगी EVM

EVM के सवालों पर मजाकिया अंदाज में जबाव देते हए CEC राजीव कुमार का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
एडिट
New Update
CEC

Chief Election Commissioner Rajiv Kumar Statement

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chief Election Commissioner Rajiv Kumar Statement : लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ( CEC Rajiv Kumar ) जॉली मूड में नजर आए हैं। CEC राजीव कुमार की सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। इसमें CEC राजीव कुमार मजाकिया अंदाज में EVM मशीन पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि, अभी EVM मशीन को आराम करने दो, अगले चुनाव में फिर उसे गालियां खानी है। इस वीडियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही इस पर लोगों ने भी कमेंट किए है। 

ये खबर पढ़िए ...स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में दुनिया का सबसे बड़ा rocket starship किया लॉन्च

चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा,"अब तो चुनाव के नतीजे सबके सामने है, सभी को पता है तो उस बेचारी (EVM) को क्यों पीटना है। उससे दूर रहते हैं। थोड़े दिन उसको भी आराम करने दीजिए। नेस्ट इलेक्शन तक आराम करेगी फिर बाहर आएगी। ‘फिर EVM उसी तरीके उठेगी, बैट्री बदलेंगे। फिर उसके पेपर बदलेंगे फिर अगले चुनाव में वो गाली खाएगी। उसके बाद फिर से वो रिजल्ट अपने से दिखाएगी।’ उन्होंने कहा कि पिछले 20- 22 चुनाव से वो (EVM) अपने रिजल्ट ऐसे ही दिखा रही है।" 

ये खबर पढ़िए ...Stock Market के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला , राहुल गांधी ने PM MODI और शाह को घेरा

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा, 'पिछले 20-22 सालों से ईवीएम सही नतीजे दिखाती आ रही है। वह बहुत भरोसेमंद है, वह हर प्रकार से तटस्त हो चुकी है और अपना काम करती है।' यह वीडियो उस वक्त का है जब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आदर्श चुनाव आचार संहिता हटने और नवनिर्वाचित सांसदों की सूची राष्ट्रपति को सौंपने की जानकारी मीडिया को दे रहे थे। 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

CEC Rajiv Kumar on EVM | चुनाव रिजल्ट

CEC Rajiv Kumar on EVM मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव रिजल्ट Chief Election Commissioner Rajiv Kumar EVM मशीन