भारत के लोकतंत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव की तैयारी हो रही है। 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) के नाम पर फैसला किया जाएगा। मौजूदा CEC राजीव कुमार 18 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, और उनके उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार सबसे आगे चल रहे हैं। इस प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं भी लंबित हैं, जिनकी सुनवाई 19 फरवरी को होगी। चयन समिति में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे।
17 फरवरी को होगी चयन समिति की बैठक
भारत के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) की नियुक्ति के लिए 17 फरवरी को चयन समिति की बैठक होगी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस समिति में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
भारत में एक देश एक चुनाव संविधान और आरपी एक्ट में संशोधन से ही संभव : ओपी रावत, पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त
5 नाम की सूची में ज्ञानेश कुमार सबसे आगे
चुनाव आयोग के मौजूदा वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार नए CEC बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। उनके अलावा, अन्य चार अधिकारियों के नाम भी चर्चा में हैं, लेकिन विधि मंत्रालय के अनुसार, 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार को सबसे प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...
पूर्व आईएएस ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस पर उठाए सवाल, मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा- इनके रहते नहीं हो सकते निष्पक्ष चुनाव
समिति करेगी सर्वसम्मति से नए CEC का चयन
पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर की जाती थी। सेवानिवृत्त होने वाले CEC की सिफारिश पर ही नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति होती थी। लेकिन अब नए कानूनी प्रावधानों के तहत, चयन समिति बहुमत या सर्वसम्मति से नए CEC का चयन करेगी।
ये खबर भी पढ़ें...
CEC राजीव कुमार बोले- चुनाव में फेक न्यूज या अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, नई व्यवस्थाओं की दी जानकारी
CEC नियुक्ति को लेकर याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित
इस बीच, CEC की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर कुछ जनहित याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं। इन याचिकाओं पर 19 फरवरी को सुनवाई होनी है, जबकि नए CEC को इसी दिन पदभार ग्रहण करना है। ऐसे में इस मामले को लेकर राजनीतिक और कानूनी हलकों में काफी दिलचस्पी बनी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें...
Short: चुनाव रिजल्ट के बाद जॉली मूड में CEC राजीव कुमार, कहा- अगले चुनाव में फिर गलियां खाएगी EVM
चुनाव में पारदर्शिता के लिए यह अहम नियुक्ति
वर्तमान CEC राजीव कुमार ने ढाई साल तक इस पद पर अपनी जिम्मेदारियां निभाईं, और अब उनके सेवानिवृत्त होने के बाद आयोग में एक नया नेतृत्व आएगा। चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह नियुक्ति बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।