अब सूंघकर दूर होगी डायबिटीज, सिपला ने लांच किया इन्हेल्ड इंसुलिन Afrezza

Cipla ने अफ्रेजा नामक रैपिड एक्टिंग इन्हेल्ड इंसुलिन पाउडर लॉन्च की है। अब मरीज इंजेक्शन की बजाय सांस के जरिए इंसुलिन ले सकेंगे। इस नए तरीके से मराजों को दर्द और डर दोनों से छुटकारा मिलेगा।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
diabetes relief
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला

  • सिप्ला ने अफ्रेजा नाम से रैपिड एक्टिंग इन्हेल्ड इंसुलिन पाउडर लॉन्च किया है।

  • मरीज अब इंजेक्शन की बजाय सांस के जरिए इंसुलिन ले सकेंगे।

  • अफ्रेजा को CDSCO से मंजूरी मिल चुकी है।

  • अफ्रेजा पाउडर बिना दर्द के तेजी से असर दिखाती है।

  • डायबिटीज मरीजों के लिए यह इंजेक्शन और सुई की प्रक्रिया से राहत है।

अब तक गंभीर डायबिटीज के मरीजों को इंजेक्शन के जरिए इंसुलिन दी जाती थी, लेकिन अब, मरीज सांस के जरिए भी इंसुलिन ले सकेंगे। यह नया तरीका उन मरीजों के लिए राहत लेकर आएगा, जो इंजेक्शन से डरते हैं।

भारत में बढ़ती डायबिटीज समस्या को ध्यान में रखते हुए, Cipla ने एक अहम कदम उठाया है। सिपला कंपनी ने Afrezza नामक रैपिड एक्टिंग इन्हेल्ड इंसुलिन पाउडर को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह दवा अस्थमा के इन्हेलर की तरह ही उपयोग की जा सकेगी। जल्द ही मार्केट यह दवा उपलब्ध होगी। 

भारत में पहली बार सूंघने वाली इंसुलिन की मंजूरी

सिप्ला को Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) से इस Afrezza इंसुलिन पाउडर की मंजूरी पिछले साल ही मिल चुकी है। Cipla Company ने अब इसे भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। यह इंसुलिन डायबिटीज मरीजों के शरीर में तेजी से असर दिखाती है। इससे ब्लड शुगर को नियंत्रित किया जा सकता है। अब मरीजों को इंजेक्शन की दर्दनाक प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें...डायबिटीज और मोटापा घटाने वाला ओजेम्पिक इंजेक्शन भारत में लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत

ये भी पढ़ें... World Diabetes Day 2025: भारत में तेजी से बढ़ रहे डायबिटीज के मरीज, खाने-पीने की आदतों में करें बदलाव

कैसे काम करती है सूंघने वाली इंसुलिन?

Afrezza एक रैपिड एक्टिंग इंसुलिन पाउडर है। इसे एक छोटे इन्हेलर के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है। मरीज को अपनी निर्धारित डोज को इन्हेलर में लगाकर उसे सांस के जरिए शरीर में पहुंचाना होता है। सिप्ला के ग्लोबल चीफ डायरेक्टर के अनुसार, इस प्रक्रिया से मरीजों को रोजाना की इंजेक्शन लेने की कठिनाई से राहत मिलेगी।

ये खबरें भी पढ़ें...

आंखों से जानिए शरीर में होने वाले बदलाव, किस बीमारी की ओर करती हैं ये इशारा

डायबिटीज के लिए आई दवा वेगोवी बन गई मोटापे का समाधान

क्यों है ये बदलाव महत्वपूर्ण?

भारत में डायबिटीज सबसे तेजी से फैलने वाली बीमारियों में से एक है। देश में करीब 10 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं, जिनमें से लगभग 10 लाख लोग टाइप 1 डायबिटीज से जूझ रहे हैं, जिन्हें इंसुलिन की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। Cipla की यह नई इन्हेल्ड इंसुलिन डायबिटीज के इलाज में एक बड़ी क्रांति साबित हो सकती है। अब मरीज बिना किसी सुई के, बस सांस के जरिए अपना इलाज कर सकते हैं।

डायबिटीज क्या है?

डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है। इसमें खून में शुगर बहुत बढ़ जाती है और शरीर पर्याप्त इंसुलिन नहीं बना पाता है। इंसुलिन एक बहुत जरुरी हार्मोन है। इंसुलिन ग्लूकोज को ऊर्जा में बदलता है। इंसुलिन के बिना ग्लूकोज खून में जमा होता है।

डायबिटीज में मरीज को हर वक्त थकान महसूस होती है। बार-बार प्यास लगना, बार-बार पेशाब आने की समस्या डायबिटीज के लक्षण है। इसके कारण आंखों से धुंधला दिखाई देने लगता है। शरीर के घाव बहुत देर से भरते हैं। यह दिल और गुर्दे को नुकसान पहुंचाता है।

Central Drugs Standard Control Organisation डायबिटीज डायबिटीज क्या है? डायबिटीज के लक्षण Cipla इन्हेल्ड इंसुलिन पाउडर Afrezza
Advertisment