डायबिटीज और मोटापा घटाने वाला ओजेम्पिक इंजेक्शन भारत में लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत

नोवो नॉर्डिस्क ने भारत में ओजेम्पिक (Ozempic) लॉन्च की है। यह दवा टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए है, जो इंसुलिन उत्पादन बढ़ाती है। यह भूख को नियंत्रित कर वजन घटाने में भी सहायक है जिसके लिए इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
Diabetes
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मोटापे और शुगर (Diabetes) से पीड़ित लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। नोवो नॉर्डिस्क कंपनी ने अपनी मशहूर दवा ओजेम्पिक (Ozempic) को शुक्रवार, 12 दिसंबर को भारत में लॉन्च कर दिया है। 

यह दवा वजन घटाने में बहुत असरदार है। ओजेम्पिक दुनिया भर में काफी पॉपुलर है और अब यह दवा भारत में भी उपलब्ध होगी। इससे लाखों लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है।

जानें ओजेम्पिक की शुरुआती कीमत

भारत में ओजेम्पिक की कीमत कई लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8,800 रुपए प्रति माह निर्धारित की है।

यह दवा प्राथमिक रूप से उन टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए है। खासकर जिनका ब्लड शुगर नियंत्रण में नहीं रहता है। हालांकि, इसे इसके वजन घटाने के प्रभाव के कारण भी काफी पहचान मिली है।

हफ्ते में सिर्फ एक बार इंजेक्शन दवा की खासियत

ओजेम्पिक दवा का मुख्य तत्व सेमाग्लूटाइड है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे सप्ताह में केवल एक बार ही इंजेक्शन के रूप में लेना होता है। यह तीन अलग-अलग डोज में उपलब्ध है: 0.25mg, 0.5mg, और 1mg।

व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार डॉक्टर से सलाह लेकर इसकी खुराक ली जा सकती है। यह दवा एक प्री-फिल्ड पेन के रूप में आती है, जिससे इसे लगाना आसान और कम दर्द वाला होता है।

ये खबरें भी पढ़ें...

WHO ने पॉपुलर GLP-1 Drug पर जारी की ग्लोबल गाइडलाइन, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

BP और Diabetes के लिए ये 5 फूड्स हैं रामबाण

डोज के हिसाब से क्या है कीमत?

अगर डोज के हिसाब से कीमत देखें, तो

0.25mg डोज की कीमत 8,800 रुपए है।

0.5mg डोज़ के लिए 10,170 रुपए चुकाने होंगे।

1mg डोज की कीमत 11,175 रुपए है।

ध्यान रहे, हर पेन में पूरे चार सप्ताह की खुराक मौजूद होती है।

कैसे काम करती है दवा ये दवा?   

Ozempic एक जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट है। यह शरीर में इंसुलिन के उत्पादन को बढ़ाती है, इसीलिए इसे टाइप-2 डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। रिसर्च में पाया गया है कि यह दिमाग के उन हिस्सों पर भी काम करती है जो भूख को नियंत्रित करते हैं। 

इसका नतीजा यह होता है कि खाने की इच्छा कम हो जाती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। साथ ही, यह डायबिटीज से जुड़ी दिल और किडनी  की समस्याओं के जोखिम को भी कम करती है।

2017 में FDA से मिली थी मान्यता

ओजेम्पिक को अमेरिकी एफडीए (FDA) ने साल 2017 में टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए मंजूरी दी थी। हालांकि, जल्द ही इसके भूख कम करने के प्रभाव को देखते हुए इसे वजन घटाने के लिए भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाने लगा।

 भारत में इसे फिलहाल डायबिटीज की दवा के रूप में ही लॉन्च किया गया है। लेकिन इसके 'वेट लॉस' प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

भारत में बढ़ती उम्मीदें और चुनौती

भारत में मोटापा औरDiabetes के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में ओजेम्पिक का यह लॉन्च कई लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है। हालांकि, इसकी कीमत अभी भी एक बड़ी चुनौती है, जिसे देखते हुए यह दवा(weight loss drug) आम जनता की पहुंच से थोड़ी दूर रह सकती है।

ये खबरें भी पढ़ें...

Medicine Price Reduced: डायबिटीज और हार्ट पेशेंट को मिलेगी राहत, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

World Diabetes Day 2025: भारत में तेजी से बढ़ रहे डायबिटीज के मरीज, खाने-पीने की आदतों में करें बदलाव

मोटापा Diabetes डायबिटीज ozempic भारत में मोटापा weight loss drug
Advertisment