ब्लैकमेलिंग: दंपती का नहाते समय बनाया वीडियो, वायरल की धमकी देकर मांगे 6 करोड़ रुपए

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक दंपती का बाथरूम में नहाते समय गुप्त रूप से वीडियो बनाया गया। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 6 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस 6 संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।  

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

couple-bathroom-video-blackmail Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपती का बाथरूम में नहाते हुए वीडियो गुप्त रूप से बनाया गया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर 6 करोड़ रुपए की मांग की गई। घटना सुशांत गोल्फ सिटी इलाके की एक रेजिडेंशियल सोसाइटी में हुई। पीड़िता ने जब बाथरूम की जांच की तो वहां फॉल्स सीलिंग में एक छेद मिला, जिससे शक है कि वहां स्पाई कैमरा लगाया गया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 6 संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है और चार टीमों का गठन किया गया है।  

फॉल्स सीलिंग में छेद कर लगाया स्पाई कैमरा  

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित ऋषिका रेजिडेंशियल सोसायटी में रहने वाले एक दंपती को उस समय बड़ा झटका लगा जब उन्हें अपने बाथरूम में नहाते हुए बनाए गए वीडियो मिले। 11 फरवरी की देर रात पीड़िता के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से एक वीडियो भेजा गया, जिसमें उनके पति बाथरूम में नहा रहे थे। इसके कुछ देर बाद ही एक और वीडियो आया, जिसमें खुद पीड़िता नहाते हुए नजर आ रही थीं। इसके बाद पीड़िता ने जब बाथरूम जाकर देखा तो वहां की फॉल्स सीलिंग में एक छेद मिला। इससे उसे शक है कि वहां स्पाई कैमरा लगाया गया था। पुलिस ने 6 संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है और जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है।

ये खबरें भी पढ़ें...

IPS GP Singh पर राजद्रोह और ब्लैकमेलिंग केस में दर्ज तीनों FIR रद्द

70 छात्राओं से हुई ब्लैकमेलिंग और केवल 2 की एफआईआर दर्ज

धमकी देकर मांगी 6 करोड़ रुपए की फिरौती

वीडियो आने के बाद पीड़िता ने तुरंत बाथरूम की जांच की, जहां फॉल्स सीलिंग में एक छोटा सा छेद दिखाई दिया। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बाथरूम में स्पाई कैमरा लगाकर गुप्त रूप से वीडियो बनाया और अब उसे वायरल करने की धमकी देकर 6 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। जब पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।  

ये खबरें भी पढ़ें...

Honeytrap : MP में ब्लैकमेलिंग रैकेट सक्रिय, व्यापारियों के साथ ही टारगेट पर नेताओं के बेटे

गुना में सेक्स रैकेट चला कर ब्लैकमेलिंग करने वाली गैंग को पुलिस ने दबोचा, कपड़ा व्यापारी की शिकायत पर हुआ खुलासा

 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की शुरू 

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चार जांच टीमों का गठन किया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के घर में हाल ही में मरम्मत का काम हुआ था और बाथरूम में भी रेनोवेशन किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि मरम्मत के दौरान ही किसी ने फॉल्स सीलिंग में स्पाई कैमरा फिट किया होगा। इसी संदेह के आधार पर पुलिस ने मरम्मत का काम करने वाले 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  
अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस घटना ने लोगों के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि अगर घर के बाथरूम तक सुरक्षित नहीं हैं, तो निजता पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है।  

नहाते का वीडियो देश दुनिया न्यूज वीडियो वायरल ब्लैकमेलिंग धमकी यूपी न्यूज