अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से बनाया Trump App और ठग लिए एक करोड़
कर्नाटक में ट्रंप ऐप के नाम पर नई तरह की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इसके झांसे में आकर 150 लोगों ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा गंवा दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों से अपील की है कि निवेश से ज्यादा बचाव जरूरी।
कर्नाटक में साइबर अपराधियों ने एक ऐसा तरीका निकाला है जिसने 150 से अधिक लोगों को एक करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान पहुंचाया है। आरोपियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर ‘ट्रंप होटल रेंटल ऐप’ (Trump Hotel Rental App) बनाकर लोगों को फंसाया। इस ऐप पर निवेश करने पर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर निवेशकों को ठग लिया गया।
क्या है ट्रंप ऐप और कैसे हुई ठगी?
इस ऐप का दावा था कि इसमें निवेश करके रकम को दोगुना किया जा सकता है। ऐप ने अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए एक AI जनरेटेड राष्ट्रपति ट्रंप का वीडियो भी जारी किया, जो कि धोखाधड़ी का एक बड़ा हिस्सा था।
ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति से 1,500 रुपए लिए गए।
हावेरी के साइबर क्राइम सेल के इंस्पेक्टर शिवशंकर आर गनाचारी के मुताबिक, केवल हावेरी जिले में ही 15 से अधिक लोग इस ठगी का शिकार हुए। पूरे कर्नाटक में कुल 150 लोगों से लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की गई है।
आरोपियों ने निवेशकों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ का भी मौका दिया।
निवेश पर अधिक मुनाफा पाने का वादा करके लोगों को फंसा लिया।
1. विश्वसनीय ऐप्स और वेबसाइटों का ही उपयोग करें। 2. अचानक मिलने वाले निवेश के ऑफर से सावधान रहें। 3. कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले समीक्षा और लाइसेंस की जांच करें। 4. किसी भी व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने से पहले पूरी पुष्टि करें। 5. यदि कोई ऑफर बहुत अच्छा लगे, तो उसमें निवेश करने से पहले सोच-समझ लें।