बीमा प्रीमियम से GST हटाने की मांग हुई तेज, मिल सकती है बड़ी राहत

कुछ दिनों पहले यह संभावना जताई गई थी कि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी में राहत मिल सकती है। इस पर अंतिम निर्णय 21 और 22 दिसंबर को होने वाली GST काउंसिल की बैठक में लिया जा सकता है।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
bima premium
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कुछ दिनों पहले यह संभावना जताई गई थी कि हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर जीएसटी में राहत मिल सकती है। इस पर अंतिम निर्णय 21 और 22 दिसंबर को होने वाली GST काउंसिल की बैठक में लिया जा सकता है।

फाइनेंस पर गठित स्थायी समिति ने लोकसभा और राज्यसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीमा प्रीमियम पर GST और टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) लगाने से आम आदमी के लिए स्वास्थ्य और जीवन बीमा का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है। समिति का सुझाव है कि इस पर से तुरंत राहत दी जाए।

मरीजों को बड़ी राहत, कैंसर रोधी दवाएं हुईं सस्‍ती, GST में भी कमी

अमेरिका में बीमा पर GST के प्रतिकूल परिणाम

सितंबर में GST काउंसिल की बैठक में बीमा प्रीमियम पर GST हटाने पर सहमति बनी थी, लेकिन इसका औपचारिक फैसला 21 और 22 दिसंबर की बैठक में होने की संभावना है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अमेरिका में बीमा प्रीमियम पर जीएसटी लगाने से नकारात्मक परिणाम सामने आए थे, जिसके बाद यूरोपीय संघ (European Union) और कनाडा ने बीमा उत्पादों को जीएसटी और वैट से बाहर रखा है।

मिस्ड कॉल से जानें गोल्ड-सिल्वर का लेटेस्ट रेट, IBJA ने शुरू की सेवा

सरकार के फैसले पर सवाल

 स्थायी समिति ने यह भी सवाल उठाया कि सरकार के फैसलों से निजी बीमा कंपनियों को फायदा हो रहा है, जबकि सार्वजनिक बीमा कंपनियों को नुकसान हो रहा है। समिति का कहना है कि सरकार को स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में निजी कंपनियों के पक्ष में फैसले लेने से बचना चाहिए।

IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट

केंद्र का कहना: GST हटाना आसान नहीं

जीएसटी टैक्स अपडेट: बीमा कंपनियों के कारोबार में बीमा एजेंट मुख्य कड़ी होते हैं। सरकारी कंपनियां जब बीमा एजेंटों को कमीशन या अन्य लाभ देती हैं तो वे उस पर दो प्रतिशत टीडीएस काटती हैं।

इसके अलावा अगर बीमाकर्ता को बोनस या क्लेम दिया जाता है तो 2.50 लाख रुपए से ज्यादा होने पर दो फीसदी टीडीएस काटा जाता है। इन दो प्रतिशत में से एक प्रतिशत केंद्र सरकार को और एक प्रतिशत राज्य सरकार को जाता है, जबकि यह रूल निजी कंपनियों के लिए नहीं है। इस पर केंद्र सरकार का कहना है कि बीमा प्रीमियम पर GST हटाना आसान नहीं होगा, क्योंकि इससे सरकार को 2023-24 में लगभग ₹16,000 करोड़ का रेवेन्यू मिला है।

MP में 361 संदिग्ध फर्मों का खुलासा, 5 हजार 715 करोड़ का ITC ब्लॉक

प्रीमियम में बढ़त की संभावना

 बीमा ब्रोकर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुमित बोह ने मीडिया से कहा था कि यदि GST में राहत दी जाती है तो यह सीनियर सिटीजन के लिए वित्तीय राहत प्रदान करेगा। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यदि GST पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया तो बीमा कंपनियों के ऑपरेशनल खर्च में बढ़त हो सकती है, जिससे प्रीमियम में बढ़ोतरी हो सकती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

GST GST काउंसिल की बैठक Life Insurance TDS हेल्थ इंश्योरेंस business news बीमा कंपनियां