/sootr/media/media_files/2025/02/02/foypXfaQMpN9RvOopOkv.jpg)
india-vs-england-5th-t20 Photograph: (thesootr)
भारत बनाम इंग्लैंड 5वां टी20: भारतीय टीम ने सीरीज में बाजी मार ली है। भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को 150 रनों के बड़े अंतर से हराया। यह जीत भारतीय टीम की टी20 इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में तूफानी शतक ठोका। इंग्लैंड की टीम जवाब में मात्र 10.3 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई।
अभिषेक शर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा ने मात्र 37 गेंदों में 100 रन पूरे किए। यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय खिलाड़ी का दूसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने कुल 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें...
ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच पर विवाद, हिंदू महासभा ने कर दी ये बड़ी मांग
भोपाल में IPL क्रिकेट मैच पर लगा रहे थे ऑनलाइन सट्टा, 10 गिरफ्तार
T20I में सबसे तेज शतक...
35 बॉल - डेविड मिलर Vs बांग्लादेश, पोटचेफस्ट्रूम 2017
35 बॉल - रोहित शर्मा Vs श्रीलंका, इंदौर 2017
37 बॉल - अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
39 बॉल - जॉनसन चार्ल्स Vs साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2023
40 बॉल - संजू सैमसन Vs बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से केवल फिल साल्ट ही कुछ देर तक क्रीज पर टिक सके। उन्होंने 23 गेंदों में 55 रन बनाए।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में क्रिकेट मैच में टिकटों की कालाबाजारी रोकने एमपीसीए के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका लगाई
T20Is मैचों में सबसे बड़ी हार...
168 रन - भारत बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2023
150 रन - भारत बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025
143 रन - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज कराची 2018
143 रन - भारत बनाम आयरलैंड डबलिन 2018
137 रन - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज बैसेटेरे 2019
135 रन - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका जोबर्ग 2024