इन लोगों को 10-10 लाख देने वाले हैं जीत अडानी, शर्त देख लें शायद आप भी हो जाएं हकदार

जीत अडानी ने अपनी शादी से पहले एक नेक कदम उठाया है। उन्होंने दिव्यांग नवविवाहित महिलाओं के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है, ताकि वे अपने जीवन को बेहतर बना सकें।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
jeet-ambani-announces
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत ने शादी से पहले एक अहम और दिल को छूने वाला फैसला लिया है। जीत अडानी ने अपनी शादी से पहले हर साल 500 दिव्यांग नवविवाहित महिलाओं को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इस पहल को ‘मंगल सेवा’ के नाम से शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य दिव्यांग महिलाओं को अपनी जिंदगी में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनके जीवन को बेहतर बनाना है। जीत और दिवा शाह की शादी शुक्रवार को अहमदाबाद में होने जा रही है, और इससे पहले उनका यह कदम उनके सामाजिक उत्तरदायित्व को दिखाता है।

ये खबर भी पढ़िए...हिंडनबर्ग की कंपनी पर ताला डला तो राकेट बन गए adani के शेयर

फैमिली के विचारों से प्रेरित कदम

जीत का यह नेक काम उनके पिता गौतम अडानी के विचारों से प्रेरित है। पिता गौतम अडानी हमेशा यह मानते रहे हैं कि सेवा ही सच्चा ध्यान है, सेवा ही सच्ची प्रार्थना है, और सेवा ही ईश्वर है। अपने बेटे के इस कार्य पर खुश होकर गौतम अडानी ने X पर लिखा, "जीत और दिवा अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत एक नेक काम के साथ कर रहे हैं। इस पहल से कई दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों के जीवन में खुशी आएगी। मैं उन्हें इस रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए ढेरों आशीर्वाद देता हूं।"

ये खबर भी पढ़िए...राहुल गांधी ने महू में adani-अंबानी और मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- जिस दिन...

जीत अडानी का प्रोफेशनल जीवन 

जीत अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के डायरेक्टर हैं, जो भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट कंपनी है और आठ एयरपोर्ट्स का प्रबंधन और विकास करती है। इसके अलावा, जीत अडानी समूह के रक्षा, पेट्रोकेमिकल और कॉपर बिजनेस की भी देखरेख करते हैं। अपने पेशेवर जीवन में भी वह उत्कृष्टता की मिसाल कायम कर रहे हैं। व्यक्तिगत जीवन में जीत अपनी मां प्रीति अडानी से प्रेरित हैं, जिन्होंने अडानी फाउंडेशन के लिए काम किया है और समाजसेवा में योगदान दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...adani ग्रुप तीन और कोल ब्लॉक के 12 लाख पेड़ काटने को तैयार

10 लाख रुपए की आर्थिक मदद 

जीत ने दिव्यांग नवविवाहित महिलाओं के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है, ताकि वे अपने जीवन को बेहतर बना सकें। खासतौर पर, विवाह के बाद दिव्यांगता जीवन को और भी चुनौतीपूर्ण बना सकती है, लेकिन इस वित्तीय सहायता से महिलाएं अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए अपना खुद का छोटा-मोटा बिजनेस शुरू कर सकती हैं या अपने परिवार के लिए कुछ बेहतर कर सकती हैं।

ये खबर भी पढ़िए...अडानी पर BJP ही नहीं कांग्रेस की भी मेहरबानी, भूपेश ने दिया क्लियरेंस

नए कदम से प्रेरणा और उम्मीद 

जीत का यह कदम न केवल एक व्यक्तिगत प्रयास है, बल्कि यह समाज में बदलाव और सहायता की नई दिशा में एक कदम है। इस पहल से दिव्यांग महिलाओं को न केवल आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। इस नेक कार्य से न केवल उन महिलाओं का जीवन बदलेगा, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा।

 

   

 

 

Gautam adani गौतम अडानी Adani Group हिंदी न्यूज नेशनल हिंदी न्यूज Adani Group Chairman जीत अडानी मंगल सेवा Jeet Adani