Jio-स्टारलिंक डील से यूजर्स को क्या फायदा? पहले एयरटेल ने भी मिलाया था हाथ

Jio ने स्टारलिंक से हाथ मिलाया, जिससे भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाने के साथ कई फायदे मिलेंगे। एयरटेल के बाद अब जियो ने भी स्टारलिंक से साझेदारी की है, जिससे भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी की तस्वीर बदलने की संभावना है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

jio-starlink-deal-benefits Photograph: (thesootr)

Listen to this article
00:00 / 00:00

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक, जो सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करती है, भारत में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए तैयार है। एयरटेल के बाद अब जियो ने भी स्टारलिंक से साझेदारी की है, जिससे भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी की तस्वीर बदलने की संभावना है। इस साझेदारी से न केवल आम नागरिकों को हाई-स्पीड इंटरनेट मिलेगा, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा।

स्टारलिंक क्या है और यह कैसे काम करता है?

स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा है, जो विश्वभर में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करती है। यह विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए फायदेमंद है, जहां पारंपरिक इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं है। स्टारलिंक का नेटवर्क सैकड़ों सैटेलाइट्स से जुड़ा हुआ है, जो पृथ्वी पर कहीं भी इंटरनेट सिग्नल पहुंचा सकते हैं। 

ये खबरें भी पढ़ें...

हनी सिंह पर इंदौर हाईकोर्ट का ऑर्डर, पहले टैक्स जमा करें

MP Budget 2025: कविता-शायरी के रंग में डूबा बजट, शायराना अंदाज में नजर आए डिप्टी सीएम

भारत में जियो और स्टारलिंक की साझेदारी

अब जियो ने भी स्टारलिंक के साथ साझेदारी की है। इसके माध्यम से भारत में उन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा दी जाएगी, जहां पारंपरिक इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है, जैसे कि पहाड़ी और दूरदराज के इलाकों में। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और कई अन्य क्षेत्रों में एक नई क्रांति आ सकती है। 

पहाड़ी इलाकों में भी पहुंचेगा इंटरनेट 

भारत में आज भी कई गांव और पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट नहीं पहुंचता है। स्टारलिंक की मदद से इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा प्रदान की जा सकेगी। विशेषकर स्कूलों और अस्पतालों को इसका लाभ मिलेगा। 

बाढ़ और भूकंप के दौरान इंटरनेट सेवा

प्राकृतिक आपदाओं के दौरान इंटरनेट सेवा अक्सर बाधित हो जाती है, लेकिन स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क की मदद से ऐसे आपातकालीन समय में इंटरनेट सेवा बंद नहीं होगी। इससे राहत कार्यों में भी मदद मिलेगी।

ये खबरें भी पढ़ें...

ई-चालान घर बैठे कैसे कराएं कैंसिल? इन आसान स्टेप्स से बचाएं जुर्माने के पैसे

UPI और RuPay से लेनदेन पर लगेगा नया चार्ज, जानें क्या हैं कंपनियों की तैयारियां

तेज और कम समय में इंटरनेट सेवा

स्टारलिंक के सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड भी बेहद तेज होती है। यह 20-40 ms की लो लेटेंसी पर काम करता है, जो गेमिंग, वीडियो कॉलिंग, और ऑनलाइन एजुकेशन को बेहद आसान और तेज बना देता है। 

स्टारलिंक सेटअप की लागत

हालांकि अभी तक स्टारलिंक के प्लान्स भारत में घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन अमेरिकी सब्सक्रिप्शन के मुताबिक, इसका हार्डवेयर 499 डॉलर (43,000 रुपये) में उपलब्ध है, और मासिक सब्सक्रिप्शन शुल्क 110 डॉलर (9,000 रुपये) तक हो सकता है।

 

एलन मस्क एयरटेल Jio स्टारलिंक स्पेस एक्स डील देश दुनिया न्यूज Jio स्टारलिंक डील