/sootr/media/media_files/2025/03/06/FPWIKNjjln6zA9DadxnO.jpg)
khalsa-terrorist-lazar-masih Photograph: (thesootr)
उत्तर प्रदेश पुलिस की सतर्कता ने प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया, जो महाकुंभ में विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल कर बड़ा हमला करने की साजिश रच रहा था। गिरफ्तारी कौशांबी जिले में हुई, जहां से उसके पास तीन हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया। जांच में यह भी सामने आया कि लाजर ISI के संपर्क में था और हमले के बाद पुर्तगाल भागने की फिराक में था।
महाकुंभ को निशाना बनाने की थी योजना
उत्तर प्रदेश पुलिस और खुफिया एजेंसियों की सक्रियता से प्रयागराज महाकुंभ में होने वाला एक बड़ा आतंकी हमला टल गया। गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का सक्रिय सदस्य है और महाकुंभ में विस्फोटक सामग्री के जरिए हमला करने की योजना बना रहा था। हमले के बाद वह पुर्तगाल भागने की फिराक में था।
कैसे दबोचा गया आतंकी लाजर मसीह?
उत्तर प्रदेश पुलिस को खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि बब्बर खालसा का एक आतंकी कौशांबी में छिपा हुआ है। पुलिस ने DGP प्रशांत कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया और उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आतंकी के पास से तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस और दो जिलेटिन रॉड बरामद हुई।
ये खबरें भी पढ़ें...
युवती की शिकायत के बाद स्पा सेंटर पर पड़ा छापा, पुलिस ने 1 घंटे में दे दी क्लीन चिट
सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट, 2 रुपए किलो टमाटर और 20 पैसे किलो बिक रही गोभी
ISI से सीधे संपर्क में था आतंकी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि लाजर मसीह पाकिस्तान स्थित खुफिया एजेंसी ISI के तीन एजेंट्स के सीधे संपर्क में था। ISI ने ड्रोन के जरिए उसे विस्फोटक और हथियार भेजे थे।
जेल से फरार होकर बना आतंकी, हत्या भी कर चुका है
- लाजर मसीह पहले अमृतसर जेल में हीरोइन तस्करी के मामले में बंद था, लेकिन 24 सितंबर 2024 को हॉस्पिटल में इलाज के दौरान फरार हो गया।
- 23 अक्टूबर को उसने पंजाब के बटाला में एक व्यक्ति की हत्या की।
- पंजाब की मुक्तसर जेल में बंद अपराधी के जरिए वह ISI के एजेंट्स के संपर्क में आया।
- ISI एजेंट की मदद से उसने पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन के जरिए हथियार और विस्फोटक मंगवाए।
ये खबरें भी पढ़ें...
मंत्री को गाली देने वाले कांग्रेस नेता का निकाला जुलूस...भेजा जेल
बेटे की संगीत सेरेमनी में चांद सा रोशन चेहरा गाने पर जमकर थिरके शिवराज सिंह चौहान
पुलिस ने कैसे ट्रैक किया लाजर मसीह?
लाजर मसीह ने गाजियाबाद में फर्जी आधार कार्ड बनवाया और इससे पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहा था। वह लखनऊ, कानपुर और कौशांबी में बार-बार जगह बदलकर छिप रहा था। महाकुंभ में पुलिस की सतर्कता के चलते वह विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल नहीं कर पाया।
- विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकियों से था संपर्क
- पुर्तगाल में बैठे आतंकी से सिग्नल ऐप के जरिए ले रहा था निर्देश।
- कतर में बैठा एक और साथी उसकी मदद कर रहा था।
- अमेरिका में रह रहे खालिस्तानी आतंकियों के भी संपर्क में था।