महाकुंभ : प्रयागराज एयरपोर्ट पर 650 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन उतरे, हवा में रोक रहे विमानों को

महाकुंभ 2025 में वीआईपी यात्रियों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर अब तक 650 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन लैंड कर चुके हैं। 11 फरवरी को सबसे ज्यादा 81 चार्टर्ड फ्लाइट्स यहां पहुंचीं, जो एक नया रिकॉर्ड है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

prayagraj-airport-chartered-planes-record Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाकुंभ 2025 न केवल श्रद्धालुओं का संगम है बल्कि यह देश-विदेश के बड़े उद्योगपतियों, राजनेताओं, सेलिब्रिटीज और विदेशी मेहमानों को भी आकर्षित कर रहा है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। 8 फरवरी के बाद से रोजाना 80 से ज्यादा चार्टर्ड और प्राइवेट जेट यहां लैंड कर रहे हैं। यह ट्रैफिक प्रयागराज को देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शामिल कर चुका है। एयरपोर्ट के अधिकारी इसे ऐतिहासिक ट्रैफिक बता रहे हैं, क्योंकि आम दिनों में इतने यात्रियों का आवागमन महीनों में होता है।  

हवाई यातायात पर भी महाकुंभ का असर  

महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने सिर्फ सड़कों और रेलवे को नहीं, बल्कि हवाई यातायात को भी प्रभावित किया है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोजाना 80 से अधिक विमानों की आवाजाही हो रही है, जिससे रनवे पर भारी दबाव बन गया है। इस कारण कई फ्लाइट्स को लैंडिंग से पहले हवा में इंतजार करना पड़ रहा है। 

रनवे पर बढ़ा दबाव, विमानों को हवा में रोकना पड़ा  

एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, अस्थायी उड़ान शेड्यूल में बदलाव के बावजूद विमानों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई फ्लाइट्स को निर्धारित समय से अधिक आसमान में चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ रहा है। चार्टर्ड प्लेनों और नियमित विमानों की संख्या बढ़ने के कारण प्रयागराज एयरपोर्ट इन दिनों देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल हो गया है। 

प्रयागराज एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेनों की बाढ़! 

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर चार्टर्ड और प्राइवेट जेट्स की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, 11 फरवरी को रिकॉर्ड 81 चार्टर्ड प्लेन लैंड हुए।  

  • अब तक 650 से ज्यादा चार्टर्ड फ्लाइट्स लैंड कर चुकी हैं।  
  • 8 फरवरी के बाद हर दिन करीब 80 से ज्यादा चार्टर्ड और प्राइवेट जेट्स आ रहे हैं।  
  • एयरलाइंस की रेगुलर फ्लाइट्स की संख्या भी बढ़कर 300 प्रति सप्ताह हो गई है। 

ये खबरें भी पढ़ें...

नई दिल्ली हादसा के बाद भी अलर्ट नहीं रेलवे, महाकुंभ जाने के लिए पटरी पर उतरे लोग

महाकुंभ 2025: प्रयागराज स्टेशन पर उमड़ी भीड़

कौन आ रहे हैं चार्टर्ड प्लेन से?: महाकुंभ सिर्फ साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं का ही नहीं बल्कि धनाढ्य और वीआईपी लोगों का भी संगम बन गया है।  

  • देश के बड़े उद्योगपति और राजनेता प्रयागराज पहुंच रहे हैं।  
  • बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की हस्तियां भी चार्टर्ड प्लेन से आ रही हैं।  
  • विदेशी राजनयिकों और कई मशहूर हस्तियों ने भी स्नान किया।  

चार्टर्ड फ्लाइट्स के अलावा, स्पाइसजेट, इंडिगो और एयर इंडिया की रेगुलर फ्लाइट्स भी प्रयागराज में बड़ी संख्या में उतर रही हैं।  

ये खबरें भी पढ़ें...

महाकुंभ में 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, मौनी अमावस्या पर पहुंचे साढ़े सात करोड़

महाकुंभ गई बीवी तो पति ने कोर्ट में लगाई तलाक की अर्जी, हैरान कर देगी यह वजह

महाकुंभ में पहुंचने वालों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: 14 फरवरी तक महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है।  

  • ट्रेनों में जबरदस्त भीड़, रेलवे को चलानी पड़ीं अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें।  
  • रोडवेज बसों और निजी वाहनों से भी रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंचे।  
  • एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों के मुकाबले 10 गुना बढ़ गई।  

प्रयागराज एयरपोर्ट बना सबसे व्यस्त एयरपोर्ट: महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट ने देश के प्रमुख हवाई अड्डों को भी पीछे छोड़ दिया है।  

  • एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, जितने लोग एक दिन में उतर रहे हैं, उतने सामान्य दिनों में एक महीने में भी नहीं आते।  
  • एयरपोर्ट पर पार्किंग फुल, चार्टर्ड प्लेन को रनवे पर इंतजार करना पड़ रहा है।  
  • यह प्रयागराज के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बन गई है।  
महाकुंभ न्यूज देश दुनिया न्यूज महाकुंभ प्रयागराज एयरपोर्ट महाकुंभ 2025 में रिकॉर्ड चार्टर्ड प्लेेन