भूतों के डर से पुरुष बना महिला, 36 साल से साड़ी पहनकर जी रहा जिंदगी!

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति बीते 36 सालों से महिला की तरह रह रहा है। उसका दावा है कि भूत-प्रेत उसे परेशान करते थे, जिससे बचने के लिए उसने महिलाओं की तरह साड़ी पहनना शुरू कर दिया। 

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

man-living-as-bride-for-36-years Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00


क्या कोई व्यक्ति भूतों के डर से अपनी पूरी जिंदगी का रूप बदल सकता है? यूपी के जौनपुर में ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पुरुष बीते 36 सालों से महिला की तरह रह रहा है। इस शख्स का दावा है कि भूत-प्रेत उसे सताते थे, जिससे बचने के लिए उसने साड़ी पहनना और महिलाओं की तरह रहना शुरू कर दिया।

इस घटना को लेकर पूरे गांव में चर्चा हो रही है। युवक ने अपनी दूसरी पत्नी की आत्मा को इसके पीछे की वजह बताया है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इसे अंधविश्वास और मानसिक स्वास्थ्य से जोड़कर देख रहे हैं।   

36 साल से ‘दुल्हन’ की तरह रहता है युवक

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रहने वाला एक व्यक्ति बीते 36 वर्षों से महिला के रूप में जीवन व्यतीत कर रहा है। यह मामला सुनने में जितना अजीब लगता है, उतना ही चौंकाने वाला भी है। उसका कहना है कि भूतों के डर से उसने यह फैसला लिया था।

ये खबरें भी पढ़ें... 

बहू की भूतिया हरकतों से डरे ससुराल वाले, कोर्ट पहुंचा मामला, सामने आया ये सच

हैलोवीन पार्टी के भूतों पर FIR की फिर उठी मांग, कांग्रेस ने लगाए आरोप

भूतों से बचने महिला का रूप अपनाया  

इस व्यक्ति का दावा है कि जब वह पुरुष के रूप में रहता था, तब आत्माएं उसे परेशान करती थीं। लेकिन जब उसने महिला की तरह रहना शुरू किया, तो उसे शांति मिली। इसलिए उसने हमेशा के लिए महिलाओं के कपड़े पहनने और उनकी तरह जीवन जीने का फैसला कर लिया।  

दूसरी पत्नी की सता रही है आत्मा

इस व्यक्ति की तीन शादियां हो चुकी हैं, लेकिन उसका कहना है कि उसकी दूसरी पत्नी की आत्मा उसे लगातार सताने लगी थी। इसके चलते उसने साड़ी पहननी शुरू कर दी। इतना ही नहीं, इस व्यक्ति के नौ बेटों में से सात की मौत हो चुकी है, जिससे उसका डर और बढ़ गया। वह मानता है कि महिलाओं की तरह रहने से उसकी जान बच सकती है।  

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में हैलोवीन पार्टी के भूतों पर FIR के लिए सड़कों पर उतरे डॉक्टर

हैलोवीन के 'भूत' अब कैसे बचेंगे, नए CP ही लेंगे कार्रवाई का ज्ञापन

गांव के लोग कर रहे तरह-तरह की बातें 

इस अनोखी घटना को लेकर गांव में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह मानसिक समस्या का परिणाम है। वहीं, कई लोग इसे तंत्र-मंत्र से जोड़कर भी देख रहे हैं।  

मानसिक आघात हो सकता है कार

विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हो सकता है। कई बार गहरे मानसिक आघात और डर के कारण लोग अपनी पहचान बदल लेते हैं। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह व्यक्ति अंधविश्वास के कारण ऐसा कर रहा है या फिर यह किसी मनोवैज्ञानिक समस्या का परिणाम है।  

यूपी न्यूज उत्तर प्रदेश जौनपुर देश दुनिया न्यूज भूत पुरुष बना महिला