देशभर में मानसून की विदाई! 8 राज्यों में बारिश थमी, जानें एमपी और छत्तीसगढ़ का हाल

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने विभिन्न राज्यों से विदा ले ली है, लेकिन इसके असर से अब भी बारिश जारी है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ का असर है। जानें मौसम अपडेट।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
monsoon-departure-8-states
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपने निर्धारित समय के मुताबिक कई राज्यों से विदाई ले ली है। अब यह गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में रुक गया है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार इसकी वापसी एक हफ्ते के लिए टल गई है।

8 राज्यों से मानसून की विदाई

पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड से मानसून विदा हो चुका है। इन राज्यों में अब मानसून का असर खत्म हो चुका है। इसके बाद, 5 अक्टूबर तक गुजरात, मध्य प्रदेश और यूपी से मानसून विदा हो जाएगा। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि इसकी वापसी एक हफ्ते के लिए टल गई है।

MP Weather Update : प्रदेश में अगले 6 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

वापसी का अनुमान और नए सिस्टम का निर्माण 

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में अंडमान क्षेत्र में एक नया मानसूनी सिस्टम बनने की संभावना है, जिसके असर से दक्षिण और नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

CG Weather Update: प्रदेश की राजधानी समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल

मध्य प्रदेश में बारिश का असर 

मध्यप्रदेश में जहां मानसून का असर बढ़ रहा है, वहीं भोपाल, इंदौर और जबलपुर जैसे प्रमुख शहरों में हल्की बारिश का अनुमान है। रविवार को धार और बड़वानी जिले में भारी बारिश हुई, जिससे तवा डैम के पांच गेट खोलने पड़े। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम पूर्वानुमान (29 सितंबर) : गुजरात में भारी तो मध्यप्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अलर्ट 

छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर से तेज बारिश की संभावना है। जांजगीर-चांपा, बालोद, बस्तर, गरियाबंद और रायगढ़ जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। वहीं, राजस्थान में सामान्य से 63% अधिक बारिश हुई है, जो इस साल का असामान्य मानसून पैटर्न है।

बारिश का दौर जारी

राजस्थान में मानसून खत्म होने के बाद भी बारिश का दौर जारी है। सोमवार को 19 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

राजनेट के 500 टेंडर की जांच में ACB का ढुलमुल रवैया, सुस्ती ऐसी कि एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी जांच

महाराष्ट्र में भारी बारिश 

महाराष्ट्र के कई जिलों में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में दस लोगों की मौत हो गई। नासिक में 4, धाराशिव और अहिल्यानगर में दो-दो, और जालना तथा यवतमाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

पुणे जिले के तमहिनी घाट में इस मानसून सीजन में 9000 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो इस साल भारत का सबसे अधिक बारिश वाला स्थान बन गया है। वहीं, महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ के कारण 5 जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई है। नासिक और औरंगाबाद में भी बाढ़ का असर दिख रहा है, जहां नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।

हिमाचल प्रदेश में बढ़ा तापमान

हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन मौसम साफ रहेगा। इससे दिन के तापमान में हल्का उछाल आएगा। सोमवार को ऊना का पारा सामान्य से 4.3 डिग्री ज्यादा, 37.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिन की धूप से बचने के लिए लोग छाते का सहारा लेने लगे हैं। प्रदेश के 14 शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है।

मध्यप्रदेश मौसम पूर्वानुमान छत्तीसगढ़ MP Weather update महाराष्ट्र भारी बारिश
Advertisment