पहाड़िया जनजाति (Pahadiya Tribe) के बच्चों में एक रहस्यमयी बीमारी के कारण पिछले 7 दिनों में 5 बच्चों की जान जा चुकी है। इस रहस्यमयी बीमारी ने गांव को दहशत में डाल दिया है और अब स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच में जुटा हुआ है। बीमारी की शुरुआत नगरभिट्ठा गांव (Nagarbhitta Village) से हुई, जो साहिबगंज जिले (Sahibganj District) में स्थित है। फिलहाल, 12 अन्य बच्चे इस बीमारी से प्रभावित हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
बीमारी के लक्षण और जांच
पहाड़िया जनजाति के बच्चों में यह बीमारी बेहद तेजी से फैल रही है। पीड़ित बच्चों के लक्षणों में सबसे पहले आंखों का पीला पड़ना, तेज बुखार, सर्दी, खांसी, और फिर अचानक शरीर की हालत का बिगड़ना शामिल है। कुछ घंटों में बच्चों की स्थिति इतनी बिगड़ जाती है कि वे जान से हाथ धो बैठते हैं। इस बीमारी के कारण बच्चों की जान जाने का सिलसिला लगातार जारी है।
ये खबरें भी पढ़ें...
हनी ट्रैप खुलासे पर डीके शिवकुमार ने साधी चुप्पी, 48 विधायकों के शिकार की कहानी
400 साल पुराने इंदौर के इस राधा कृष्ण मंदिर में मूर्तियों की नहीं वस्त्रों की होती है पूजा
सिविल सर्जन ने भी की अज्ञात बीमारी की पुष्टि
स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कदम उठाते हुए एक जांच टीम गठित की है। बच्चों के खून के सैंपल लैब में भेजे गए हैं, और शुरुआती जांच में ब्रेन मलेरिया (Brain Malaria) की आशंका जताई जा रही है। सिविल सर्जन ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पांच बच्चों की मौत इस अज्ञात बीमारी के कारण हुई है।
गंदगी और पानी की समस्या
ग्रामीणों के अनुसार, यह बीमारी गंदे पानी और गांव में फैली गंदगी के कारण फैल रही है। गांव में साफ-सफाई का अभाव और गंदा पानी पीने से बच्चों को इस बीमारी की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। इसका असर बच्चों की सेहत पर भारी पड़ा है और इसके चलते मौतें हो रही हैं।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर लोकसभा चुनाव में अक्षय बम के बीजेपी में जाने पर ऑन रिकॉर्ड सबसे बड़ा खुलासा
इंदौर HDFC बैंक स्टाफ ने कस्टमर के खाते से राशि चुराकर भर दिया दूसरे के क्रेडिट कार्ड का बैलेंस
गांव की जांच और निगरानी कर रहा स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया है और अब इस बीमारी के कारणों की गहन जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि बच्चों की मौत किस बीमारी से हुई है। फिलहाल, गांव में निगरानी की जा रही है ताकि इस महामारी से निपटा जा सके और आगे किसी भी बच्चे की जान को खतरा न हो।