कथावाचक पं धीरेंद्र शास्त्री बोले- सोनम जैसी घटनाओं से डरने लगे हैं हम जैसे अविवाहित

देश के प्रख्यात कथावाचक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर प धीरेंद्र शास्त्री ने आस्ट्रेलिया के सिडनी में राजा और सोनम मामले पर बडा बयान दिया। उन्होंने कहा सोनम कांड के बाद हमारे जैसे अविवाहित लोगों को शादी के नाम से डर लगने लगा है।

author-image
Thesootr Network
New Update
पंडित शास्त्री बोले शादी के नाम से लग रहा डर

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

देश के प्रख्यात कथावाचक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर प धीरेंद्र शास्त्री ने सिडनी में राजा और सोनम मामले पर बडा बयान दिया। पं. शास्त्री ने कहा कि पहले लगता था अरेंज मैरिज सही है, लेकिन अब राजा-सोनम कांड के बाद हमारे जैसे अविवाहित लोगों को शादी के नाम से डर लगने लगा है।

भारत में पत्नियों का ट्रेंड चल रहा है

आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रामकथा के दौरान जाने माने कथावाचक पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में पत्नियों का ट्रेंड चल रहा है। अभी कुछ समय पहले नीले ड्रम वाली देवियां मिली थीं तो अब राजा-सोनम का मामला, ऐसे कांडों से अब हम जैसे अविवाहित लोगों को शादी के नाम से भी डर लगने लगा है।

यह खबरें भी पढें...

एयर इंडिया प्लेन क्रैश: बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमानों की खामियों की पूरी कहानी, पहले भी लग चुकी है 3 महीने की रोक

5 राज्यों में 5 साल में 785 पतियों की हत्या: जानें क्या कहता है मध्य प्रदेश का आंकड़ा

पत्नी के सामने काम नहीं करती बुद्धि और शक्ति

अपनी कथा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर प शास्त्री ने कहा कि सुना है पत्नी के सामने अच्छे-अच्छे लोगों की बुद्धि और शक्ति काम करना बंद कर देती है। उन्होंने कहा कि आज हर अविवाहित युवा ऐसे हादसों से चिंतित और परेशान है। 

यह खबरें भी पढें...

पैसे नहीं एक रात चाहिए... रोजगार सहायक की अश्लील मांग पर जमकर मचा बवाल

आरडीए फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री में अड़चन, भटकने को मजबूर

पहले लव और अब अरेंज मैरिज से उठा भरोसा

कथा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कथावाचक प धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पहले लव मैरिज सही लगती थी, फिर लगा कि अरेंज मैरिज ही ठीक रहती है, लेकिन ऐसे कांडों को देखने सुनने के बाद दोनों तरह की शादियां गलत लगने लगी है

15 दिनों के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है पं. धीरेंद्र शास्त्री

देश-विदेश में ख्याति प्राप्त श्रीराम कथावाचक व हनुमान जी के अनन्य भक्त पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने 17 दिनों के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, वे यहां ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, ब्रिसबेन और मेलबर्न शहरों में श्रीराम कथा सुनाएंगे, फिलहाल वे सिडनी में है। 

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश धीरेंद्र शास्त्री लव मैरिज ऑस्ट्रेलिया डर अरेंज मैरिज