खुशखबरी, पीएम धन-धान्य कृषि योजना की मंजूरी, 1.7 करोड़ किसानों को होगा फायदा

मोदी सरकार ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी है, जिससे 1.7 करोड़ किसानों को लाभ होगा। यह योजना कृषि उत्पादकता बढ़ाने और 100 कृषि जिलों के विकास को प्राथमिकता देगी।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
pm-dhan-dhanya-krishi-yojana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के लिए एक अहम कदम उठाया है। बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी है। इस योजना को 24 हजार करोड़ रुपए के सालाना खर्च के साथ लागू किया जाएगा। इससे देशभर के 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा और उनकी फसल उत्पादकता में वृद्धि होगी।

100 कृषि जिले किए जाएंगे विकसित

कैबिनेट ने बुधवार को छह साल की अवधि के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी। इस योजना के तहत भारतभर में 100 कृषि जिलों का चयन किया जाएगा और उन्हें विकसित किया जाएगा। ये जिले खास तौर पर उन क्षेत्रों से होंगे जहां कृषि उत्पादकता कम है, फसल घनत्व मध्यम है और ऋण तक पहुंच कमजोर है।

ये खबर भी पढ़िए...आरटीओ संतोष पाल को क्लीनचिट देने की कोशिश पर कोर्ट सख्त, EOW के अफसरों पर भी उठे गंभीर सवाल

यह योजना 36 मौजूदा योजनाओं को एकीकृत करेगी और इसका मुख्य उद्देश्य फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है। योजना का उद्देश्य उन क्षेत्रों में कृषि सुधार लाना है जहां पहले से कृषि की स्थिति कमजोर है।

ये खबर भी पढ़िए...पति नहीं मांग सकता पत्नी की कॉल डिटेल्स,हाईकोर्ट ने खारिज की पति की याचिका

5 प्वाइंट्स में समझे पूरी स्टोरी...

👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य 1.7 करोड़ किसानों की फसल उत्पादकता बढ़ाना और उनकी स्थिति सुधारना है। इस योजना का कुल बजट 24 हजार करोड़ रुपये सालाना है।

👉 योजना के तहत 100 कृषि जिलों को चुना जाएगा, जिनका विकास किया जाएगा। यह जिले विशेष रूप से ऐसे क्षेत्र होंगे जहां कृषि उत्पादकता कम है, फसल घनत्व मध्यम है और ऋण की उपलब्धता भी कमजोर है।

👉 इस योजना का एक प्रमुख उद्देश्य फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है, जिससे कृषि सुधार हो सके और कृषि की स्थिति मजबूत हो सके।

👉 पीएम धन-धान्य कृषि योजना 36 मौजूदा योजनाओं को एकीकृत करेगी। इसका उद्देश्य कृषि सुधार लाना है, खासतौर पर उन क्षेत्रों में जहां कृषि की स्थिति कमजोर है।

👉 यह योजना केंद्रीय बजट का हिस्सा थी और अब इसके कार्यान्वयन की शुरुआत हो चुकी है। योजना में किसानों को बेहतर भंडारण सुविधाएं, सिंचाई के साधन और प्रौद्योगिकी प्रदान की जाएगी।

केंद्रीय बजट में घोषित हुई थी योजना

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना केंद्रीय बजट का हिस्सा थी और अब इसका कार्यान्वयन शुरू किया गया है। यह योजना किसानों को अधिक उत्पादकता, बेहतर भंडारण सुविधाएं और सिंचाई के बेहतर साधन प्रदान करेगी। योजना के तहत 100 कृषि जिलों को प्रौद्योगिकी और अन्य आवश्यक संसाधन दिए जाएंगे, ताकि कृषि उत्पादकता बढ़ सके और किसानों की स्थिति में सुधार हो सके।

ये खबर भी पढ़िए...राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक सोमवार को, 4 महीने बाद होगी मीटिंग

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ कैबिनेट बैठक में लिए गए बड़े फैसले: युवाओं,कारोबारियों और वंचित वर्गों को मिलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादकता बढ़ाना, भंडारण क्षमता सुधारना और सिंचाई सुविधाएं बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि हर राज्य से कम से कम एक जिला योजना में शामिल होगा। इससे पूरे देश के किसानों को लाभ मिलेगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मोदी कैबिनेट | देश दुनिया न्यूज | hindi news 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अश्विनी वैष्णव मोदी कैबिनेट hindi news देश दुनिया न्यूज