महाकुंभ 2025 : प्रयागराज के रास्तों पर 20 किमी तक जाम, संगम स्टेशन किया बंद

प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते एनएच-30 पर लंबा जाम लग गया है। मप्र के रीवा, मैहर और कटनी में हजारों वाहन घंटों से फंसे हुए हैं। पुलिस और प्रशासन वाहनों को धीरे-धीरे निकालने में जुटे हैं...

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr

prayagraj-mahakumbh-traffic-jam Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

प्रयागराज महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-30 पर भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मध्य प्रदेश के रीवा, कटनी और मैहर में हजारों वाहन फंसे हुए हैं। प्रशासन यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।  

10 हजार से ज्यादा वाहन फंसे

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। मध्य प्रदेश के सतना, मैहर, रीवा और कटनी जिलों में हजारों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। पुलिस के जवानों को विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग कर यातायात नियंत्रित करना पड़ रहा है। 

  • लखनऊ से प्रयागराज रोड पर नवाबगंज से  20 किमी जाम लगा है।
  • रीवा रोड पर गौहनिया से भीषण जाम है। नैनी के पुराने पुल से 16 किमी लंबा जाम लगा है।
  • वाराणसी से आने वाले लोगों का मैन रास्ता जो झूंसी की तरफ से सराय इनायत जाता है उस पर 15 किमी का जाम लगा है। 

ये खबरें भी पढ़ें...

महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत, रायपुर के रहने वाले थे

प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को रीवा पर रोका, लगा 5 किमी लंबा जाम

वाहनों को रोक रोक कर बढ़ा रहे आगे

अमरपाटन क्षेत्र में पुलिस टीआई केपी त्रिपाठी के नेतृत्व में वाहनों को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। खरमसेड़ा के पास करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग चुका है। यहां पुलिस वाहन चालकों को रोक-रोक कर आगे बढ़ने की अनुमति दे रही है ताकि यातायात पर अत्यधिक दबाव न पड़े।

प्रशासन का अलर्ट

जाम में फंसे श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। कई यात्रियों का कहना है कि एक या दो किलोमीटर आगे बढ़ने में चार से पांच घंटे का समय लग रहा है। प्रशासन की अपील है कि जो लोग केवल घूमने या स्नान के लिए जा रहे हैं, वे कुछ दिन रुक जाएं।
मैहर और अन्य जगहों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। तीन प्रमुख स्थानों पर अस्थाई टोल बैरियर स्थापित कर वाहनों को नियंत्रित किया जा रहा है। एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन हरसंभव तैयारी कर चुका है।

ये खबरें भी पढ़ें...

महाकुंभ 2025 : सीएम मोहन यादव ने लिया महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी का आशीर्वाद

महाकुंभ: सीएम मोहन यादव ने परिवार के साथ लगाई आस्था की डुबकी, प्रदेश की खुशहाली की कामना

वाहनों फंसने से जाम की स्थिति

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और असम सहित कई राज्यों से आने वाले श्रद्धालु एनएच-30 पर फंसे हुए हैं। शुक्रवार को ही सोहागी टोल प्लाजा से छह घंटे में लगभग 14,000 वाहन गुजर चुके थे। प्रशासन का कहना है कि रातभर में जाम लगभग 20 किलोमीटर तक फैल गया। 

कटनी पुलिस की अपील

कटनी पुलिस ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि वे कुछ दिनों तक यात्रा स्थगित कर दें। पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर माइक से घोषणाएं कीं और यात्रियों को समझाने की कोशिश की कि भीड़ कम होने के बाद ही यात्रा करना बेहतर होगा। इसके बावजूद कुछ लोग जाम में फंसे रहने को मजबूर हैं। 

FAQ- खबर से संबंधित महत्वपूर्ण सवाल

प्रयागराज महाकुंभ में जाम क्यों लग रहा है?
लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे एनएच-30 पर वाहनों की भीड़ बढ़ गई है।
कितनी जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है?
रीवा, मैहर और कटनी जिलों में तीन प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है।
कितने वाहन जाम में फंसे हैं?
प्रशासन के अनुसार प्रयागराज जाने वाले हर रास्तों पर लगभग 10,000 से अधिक वाहन जाम में फंसे हुए हैं और इन्हें बारी-बारी से छोड़ा जा रहा है।

मध्यप्रदेश रीवा एमपी हिंदी न्यूज जाम देश दुनिया न्यूज प्रयागराज महाकुंभ 2025 prayagraj 2025 mahakumbh in prayagraj
Advertisment