मणिपुर के CRPF कैंप में गुरुवार रात को हुए गोलीकांड ने पूरे देश को हिला दिया। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक CRPF जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। फायरिंग के बाद जवान ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से जवान के पैतृक गांव में मातम पसर गया है, वहीं सेना और प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गए हैं। घटना के कारणों की जांच जारी है और CRPF की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
गोलीबारी में एक सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की मौत
गुरुवार रात 8:20 बजे मणिपुर के इम्फाल वेस्ट जिले में लामफेल स्थित CRPF कैंप में राजस्थान के हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार मेघवाल ने अचानक अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में सब-इंस्पेक्टर तिलकराज और कॉन्स्टेबल राजीव रंजन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये खबरें भी पढ़ें...
भोपाल में CRPF जवान का खौफनाक कदम : पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली
नक्सलियों ने CRPF जवानों को निशाना बनाया, बीजापुर में IED ब्लास्ट
फायरिंग के बाद जवान ने किया सुसाइड
गोलीबारी के बाद संजय मेघवाल ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन में तैनात संजय 5 दिन पहले ही मणिपुर पहुंचा था।
परिजन को सूचना मिलते ही गांव में छाया मातम
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने जवान के परिवार को घटना की जानकारी दी। संजय के गांव झुंझुनूं जिले के बिगोदना में गम का माहौल है। परिजनों को भरोसा नहीं हो रहा कि संजय इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है। संजय के परिवार में पत्नी अनिता, 14 साल की बेटी एकता और 9 साल का बेटा अमित है।
ये खबरें भी पढ़ें...
मणिपुर के जिरीबाम में CRPF ने 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया
CRPF कैंप पर नक्सलियों ने किया अटैक, BGL और रॉकेट लॉन्चर से किया हमला
CRPF का अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
इस घटना के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। CRPF की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जवान के मानसिक स्वास्थ्य और ड्यूटी के तनाव को लेकर जांच की जा रही है।
17 फरवरी को होगा अंतिम संस्कार
संजय मेघवाल का पार्थिव शरीर दिल्ली होते हुए उनके गांव लाया जाएगा, जहां 17 फरवरी को सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना ने सैन्य बलों के भीतर मानसिक स्वास्थ्य और दबाव से जुड़े मुद्दों पर फिर से चर्चा छेड़ दी है।