FD कराने वालों के लिए खबर, SBI ने घटाई ब्याज दरें, जानें नई रेट्स

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक की नई ब्याज दरें 16 मई 2025 से प्रभावी हो गई हैं। अब SBI में एक साल की एफडी कराने पर 6.50% सालाना ब्याज मिलेगा।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
sbi-fd-interest-rate-cut
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 देश दुनिया न्यूज: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिक्स डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.20% तक की कटौती की है, जो 16 मई 2025 से प्रभावी हो गई है। अब एक साल की एफडी कराने पर सिर्फ 6.50% ब्याज मिलेगा। बैंक ने पिछले महीने 15 अप्रैल को भी दरें घटाई थीं। हालांकि, एसबीआई की दो खास स्कीमें अभी भी ग्राहकों को बेहतर रिटर्न दे रही हैं। 'अमृत वृष्टि' स्कीम में 444 दिनों के डिपॉजिट पर आम नागरिकों को 6.85% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.35% सालाना ब्याज मिल रहा है। 

वहीं, 'वीकेयर' स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की एफडी पर सामान्य दर से 1% अधिक ब्याज मिलता है। इसके अलावा, 5 साल की एफडी पर टैक्स छूट का लाभ भी उठाया जा सकता है। एफडी में निवेश करते समय निवेशकों को अवधि, विविधता और टैक्स छूट जैसी बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इससे पहले 15 अप्रैल को भी बैंक ने ब्याज दरें घटाई थीं, जो दर्शाता है कि ब्याज दरों में गिरावट का यह लगातार दूसरा महीना है।

अवधिनई ब्याज दरसीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर
7 से 45 दिन3.30%3.80%
46 से 179 दिन5.30%5.80%
180 से 210 दिन6.05%6.55%
211 से 1 साल से कम6.30%6.80%
1 साल से 2 साल से कम6.50%7.00%
2 साल से 3 साल से कम6.70%7.20%
3 साल से 5 साल से कम6.55%7.05%
5 साल से 10 साल6.30%7.30%

'अमृत वृष्टि' स्कीम में मिल रहा बेहतर रिटर्न

बैंक में सामान्य एफडी की दरें घटी हैं, पर SBI की खास 'अमृत वृष्टि' डिपॉजिट स्कीम में अब भी अच्छा ब्याज मिल रहा है। इस योजना के तहत अगर कोई 444 दिनों के लिए एफडी करता है, तो उसे सालाना 6.85% ब्याज मिलेगा। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को इसमें 7.35% का रिटर्न दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए... सुप्रीम कोर्ट से एमपी ई-टेंडरिंग प्रकरण में ईडी का प्रकरण खारिज

वरिष्ठ नागरिकों को विशेष लाभ

SBI की 'वीकेयर' नामक स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को आकर्षक रिटर्न दिया जा रहा है। इस योजना के तहत 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि की एफडी पर सामान्य ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को 1% अधिक ब्याज मिलता है। उदाहरण के लिए, अगर सामान्य ग्राहक को 6.30% मिलता है, तो सीनियर सिटीजन को 7.30% तक रिटर्न मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए... अक्षत की मुट्ठी में छिपी सेवा पुस्तिका! अभियंता का 'टोटकानुमा' फरमान वायरल

एफडी में निवेश करते समय बरतें सावधानी

एफडी में निवेश करने से पहले निवेशकों को कुछ अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए। सबसे पहले, एफडी की अवधि का चयन सोच-समझकर करें क्योंकि मेच्योरिटी से पहले एफडी तोड़ने पर 1% तक की पेनल्टी लगती है, जिससे ब्याज दर घट सकती है। दूसरी बात, पूरा पैसा एक ही एफडी में न लगाएं। छोटे-छोटे हिस्सों में अलग-अलग एफडी बनाएं, जिससे जरूरत पड़ने पर कुछ एफडी को ही तोड़कर बाकी बचा सकें। तीसरी और सबसे जरूरी बात, 5 साल की एफडी पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है। इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का दावा किया जा सकता है।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में DAVV के सेल्फ फाइनेंस कर्मचारियों ने कुलपति को घेरा, कार से उतरकर पैदल जाना पड़ा

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर में हो रही कैबिनेट मीटिंग में सीएम, मंत्रियों को परोसे जाएंगे दाल-बाटी, दही बड़ा, मावा बाटी

वरिष्ठ नागरिकों को मिल सकता है फायदेमंद

ब्याज दरों में कमी के बावजूद वरिष्ठ नागरिकों को अब भी विशेष ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है। 'अमृत वृष्टि' और 'वीकेयर' स्कीम उनके लिए लाभकारी विकल्प हो सकते हैं। खासकर उन लोगों के लिए जो सुरक्षित निवेश के साथ नियमित आय की तलाश में हैं।

SBI FD एफडी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश दुनिया न्यूज एसबीआई
Advertisment