दालों के उत्पादन पर मतभेद: पीएम का दावा दाल उत्पादन 50% बढ़ा, सिंहदेव बोले वृद्धि 20% से भी कम

author-image
एडिट
New Update
दालों के उत्पादन पर मतभेद:  पीएम का दावा दाल उत्पादन 50% बढ़ा, सिंहदेव बोले वृद्धि 20% से भी कम

छत्तीसगड़ (CG) के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने देश में दालों के उत्पादन के बारे में प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी के दावे पर सवाल उठाया है। मोदी ने सोमवार को कहा था कि पिछले 6 साल में दालों (PULSES) के उत्पादन में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सिंहदेव ने पिछले 7 वर्षों के दाल उत्पादन आंकड़े बताते हुए कटाक्ष किया है कि असल में उत्पादन 20 फीसदी से भी कम बढ़ा है।

प्रधानमंत्री बोले-

दरअसल पीएम ने 9 अगस्त को किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करते हुए कहा था कि कुछ साल पहले जब देश में दालों की बहुत कमी हो गई थी।  उस समय उन्होंने देश के किसानों से देश में दाल उत्पादन बढ़ाने का आग्रह किया था। देश के किसानों ने मेरा आग्रह स्वीकार करते हुए दालों का उत्पादन 50 फीसदी बढ़ा दिया।

उत्पादन वृद्धि 20% से भी कम

प्रधानमंत्री के इस बयान को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया गया। PMO के इस बयान का उल्लेख करते हुए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने दाल उत्पादन के वर्षवार आंकड़े जारी करते हुए पूछा कि 50% की वृद्धि कहां हुई है? असल में दालों की उत्पादन वृद्धि 20% से भी कम हुई है।

टीएस सिंहदेव के मुताबिक पिछले सात वर्षों के दाल उत्पादन आंकड़े-

वर्ष - उत्पादन
2014 — 19.26
2015 — 17.15
2016 — 16.32
2017 — 23.13
2018 — 25.42
2019 — 22.08
2020 — 23.01

(आंकड़े लाख मीट्रिक टन में।)

सिंहदेव का मोदी पर वार दाल उत्पादन 20% से भी कम वृद्धि Sighdev reaction on pulses production pulses production less than 20% dal uttpadan pr singhdev bole 20% se v kam production pulses production modi ka dawa ankade bateye