
stock-market-crash-sensex Photograph: (thesootr)
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लगातार सातवें दिन घाटे में बंद हुए। कारोबार की शुरुआत तो तेजी के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद बिकवाली हावी हो गई, जिससे बाजार लाल निशान में चला गया। सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से करीब 632 अंक गिरा, और निवेशकों को 32 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
सेंसेक्स-निफ्टी में सातवें दिन भी गिरावट
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार, 17 फरवरी को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती बढ़त के बाद दोपहर में बिकवाली तेज हो गई, जिससे बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
बाजार बंद होते-होते...
सेंसेक्स 32.11 अंक यानी 0.042% गिरकर 76,138.97 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी 50 इंडेक्स 13.85 अंक यानी 0.06% गिरकर 23,031.40 अंक पर बंद हुआ। इस गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 32 हजार करोड़ रुपये घटकर 407.14 लाख करोड़ रुपए रह गया।
अब विस्तार से देखिए किस सेक्टर में रहा नुकसान किसमें मुनाफा...
आज के कारोबार में आईटी, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली।
इंफोसिस, टीसीएस, एसबीआई और नेस्ले इंडिया जैसे दिग्गज शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
वहीं मेटल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली, जिससे बाजार को आंशिक समर्थन मिला।
ये खबरें भी पढ़ें...
Stock Market Crash : सेंसेक्स में 1200 और निफ्टी में 400 अंकों की गिरावट, क्या है इसकी वजह? जानिए
शेयर बाजार पांचवें दिन भी धड़ाम, Sensex में 1200 अंकों की गिरावट, अडानी के शेयरों में उछाल
गुरुवार को सबसे ज्यादा मुनाफा और नुकसान देने वाले शेयर...
बढ़त वाले शेयर...
1. सन फार्मा (Sun Pharma) - 3.12% बढ़ा
2. टाटा स्टील (Tata Steel) - 2.99% बढ़ा
3. बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) - 2.68% बढ़ा
4. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) - 1.92% बढ़ा
5. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) - 1.46% बढ़ा
गिरावट वाले शेयर...
1. अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) - 1.77% गिरा
2. इंफोसिस (Infosys) - 1.10% गिरा
3. टीसीएस (TCS) - 0.98% गिरा
4. एसबीआई (SBI) - 0.85% गिरा
5. नेस्ले इंडिया (Nestle India) - 0.71% गिरा
ये खबरें भी पढ़ें...
बजट 2025 के दौरान शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 759 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसला
शेयर बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी 400 अंक गिरकर 23600 पर, जानें कारण
2089 शेयरों के गिरे भाव: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज कुल 4,074 शेयरों का कारोबार हुआ। इनमें...
1,857 शेयरों में बढ़त रही।
2,089 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
128 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।
54 शेयरों ने 52-वीक हाई बनाया।
238 शेयरों ने 52-वीक लो टच किया।
क्या करें निवेशक...?
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी और एफआईआई (विदेशी निवेशकों) की बिकवाली से भारतीय बाजार दबाव में आ गया है। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता भी बाजार पर असर डाल रही है।
आने वाले दिनों में निवेशकों को सावधानी से ट्रेड करने की सलाह दी जा रही है। बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है, इसलिए स्टॉक्स का चुनाव सोच-समझकर करें।