Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Raj Singh
New Update
TOP NEWS 6 JAN
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. मध्यप्रदेश में तापमान और AQI की स्थिति : जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश में शीतलहर और कोहरे की मार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन कोहरा छाया रहेगा और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। मध्य प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में कोहरे का टॉर्चर जारी है। कई शहरों में सर्दी से लोग परेशान हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. मोदी की रैली में रमेश बिधूड़ी का बयान, आतिशी ने अपना बाप बदल लिया

दिल्ली में भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में विवादित बयान देकर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। रोहिणी में रविवार को हुई परिवर्तन रैली में बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. जीतू का आरोप, राजेश शर्मा के सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट में इनके भी प्लॉट

त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के राजेश शर्मा पर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि "कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट विस्टा में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के बेटे हर्ष देवड़ा, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, सीहोर विधायक सुदेश राय के नाम पर जमीन है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. चीन में फैले HMPV वायरस से भारत को कितना खतरा, जानें पूरी डिटेल

मध्य प्रदेश सरकार चित्रकूट को विश्व स्तरीय धार्मिक और पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है। भगवान श्रीराम की तपोभूमि में 750 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक परिवहन, धार्मिक स्थलों का विकास और नई सुविधाओं का निर्माण होगा। इस परियोजना का मुख्य आकर्षण 80 एकड़ में बनने वाला रामायण एक्सपीरियंस पार्क (Ramayan Experience Park) है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. CM मोहन यादव ने बदले 3 गांव के नाम, सीएम राइज स्कूल का किया लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़नगर पहुंचे। सीएम ने बड़नगर के गजनीखेड़ा में 40 करोड़ की लागत से बने सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम मोहन ने तीन गांवों के नाम बदलने का बड़ा ऐलान किया। अब गजनीखेड़ी गांव का नाम चामुंडा महानगर होगा। मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर गांव का नाम जगदीशपुर करने को कहा गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. सीजी में BJP जिला अध्यक्षों की घोषणा...नारंग, सोनी और जैन को मिला मौका

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इनमें नए चेहरों को मौका दिया गया है। जिला अध्यक्षों के नाम को लेकर काफी समय से सत्ता और संगठन में मशक्कत चल रही थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. पूर्व BJP विधायक हरवंश सिंह राठौर के घर आयकर का छापा, मचा हड़कंप

सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल  हरवंश सिंह राठौर के घर पर रविवार सुबह 8:00 बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम पहुंची। अफसर ने सदर क्षेत्र में स्थित राठौर के बंगले पर दबिश दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. परीक्षा फीस में बढ़ोतरी की तैयारी, छात्रों की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने नए साल 2025 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। पहली परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। पूरे वर्ष में कुल 15 भर्ती परीक्षाएं और 5 प्रवेश परीक्षाएं कराई जाएंगी। साथ ही, परीक्षाओं की फीस में 20% तक वृद्धि करने की तैयारी की जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. कौन कहां बनेगा भाजपा जिलाध्यक्ष, संभावित सूची आई सामने

मध्यप्रदेश में भाजपा ने जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। इस दौरान कई जिलों में खींचतान और विरोध की स्थिति भी देखने को मिल रही है। इस बैठक में नेताओं के साथ व्यक्तिगत चर्चा की गई। वहीं शनिवार को इंदौर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा अनौपचारिक तौर पर कहा था कि रविवार (आज) सूची जारी हो जाएगी और कुछ जगह के पद होल्ड हो सकते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. IND vs AUS: 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारा भारत, 6 विकेट से हार

भारतीय क्रिकेट टीम को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से गंवा दी। यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 साल बाद भारत को इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में हराया है। इससे पहले 2014-15 में कंगारू टीम ने यह खिताब अपने नाम किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. इंदौर IIT छात्र का सुसाइड से पहले संदेश- मैं ऑनलाइन बेटिंग की लत में हूं, यह ड्रग्स की तरह

ऑनलाइन गेम्स, बेटिंग की लत ने आईआईटी के छात्र की जान ले ली। इंदौर के इस छात्र ने सुसाइड के पहले अंतिम संदेश में लिखा है कि मैं ऑनलाइन बेटिंग की लत में हूं। सुसाइड के पीछे यही वजह। मेरे पैरेंट्स मुझे रोकेंगे तो भी भविष्य में यही करूंगा, क्योंकि ये ड्रग्स की तरह है। सभी प्रियजन को अलविदा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12. नीतीश ने ठुकराया लालू का ऑफर, कहा- इन लोगों ने कुछ काम नहीं किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव का ऑफर ठुकरा दिया है। उन्होंने अपना बयान दोहराते हुए कहा कि वह दो बार गलती से उनके साथ चले गए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं करेंगे। वह अपने पुराने साथियों के साथ हैं और बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए काम किया है और मतदान के समय लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

13. OYO Rooms की नई पॉलिसी: बिना शादी होटल में आने वाले कपल की NO ENTRY

Oyo Rooms ने अपनी चेक-इन पॉलिसी में बदलाव किया है। दिग्गज होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी Oyo ने अपनी चेक-इन पॉलिसी में बदलाव कर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। Oyo की नई चेक-इन पॉलिसी के मुताबिक अब से अविवाहित जोड़ों को चेक-इन की इजाजत नहीं होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

14. चुनावी रैली में पीएम मोदी गरजे बोले-  नहीं सहेंगे आप-दा, बदल के रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला। दिल्ली विधानसभा चुनावों के बीच पीएम ने आप सरकार को घोटालों और भ्रष्टाचार का पर्याय बताते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली का विकास नहीं किया, बल्कि उसे बर्बाद किया। पीएम ने कहा है कि दिल्ली की सरकार आप-दा और कट्टर बेईमान सरकार है। 

15. BPSC Protest: प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और तेजस्वी से क्यों कहा मंच पर सबका स्वागत है

आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने रविवार को गांधी मैदान से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अपील करते हुए कहा कि वे भी बच्चों की खातिर सड़क पर उतरें। प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव हों, राहुल गांधी हों, या कोई और नेता, वे बच्चों के भविष्य के लिए हमारे साथ आएं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

देश दुनिया न्यूज bihar bpsc protest पीएम मोदी MP News MP काम की खबरें छत्तीसगढ़ न्यूज मध्य प्रदेश समाचार