/sootr/media/media_files/2025/09/22/top-news-22-september-2025-09-22-21-29-04.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
New GST Rates : अब दिवाली-दशहरा पर झूम जाएगा मन, जूते-कपड़े से लेकर बाइक, कार, TV-AC तक... सब सस्ता
खबरें काम की। top news: New GST Rates : जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) अब केवल दो स्लैब में होंगे। पहले यह चार स्लैब में हुआ करता था। हालांकि, जीएसटी में हुए नए बदलाव 22 सितंबर (आज) से लागू हो गया है। इसके तहत अब केवल दो स्लैब 5% और 18% हो गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (23 सितंबर) : उत्तर-पूर्वी भारत में जोरदार बारिश तो मध्यप्रदेश में आंधी की आशंका
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 23 सितंबर 2025 के लिए पूरे भारत का मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में बारिश की संभावना है, वहीं मध्य और पश्चिमी भारत में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। दक्षिण भारत में हल्की बारिश के साथ मौसम सामान्य रहेगा। जबकि पूर्वी भारत में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
चीन लाया K-वीजा: अमेरिका की H-1B वीजा फीस बढ़ी, अब जॉब ऑफर के बिना आवेदन कर सकेंगे
अमेरिका ने H-1B वीजा फीस को ₹6 लाख से बढ़ाकर ₹88 लाख कर दिया है, जिससे प्रोफेशनल्स के लिए वीजा प्राप्त करना मुश्किल हो गया है। वहीं, चीन ने एक नया 'K-वीजा' लॉन्च करने की घोषणा की है, जो STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ) से जुड़े युवाओं और स्किल्ड प्रोफेशनल्स के लिए होगा। यह वीजा 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा और कैंडिडेट्स को चीनी कंपनियों से नौकरी का ऑफर न होने पर भी आवेदन करने का अवसर मिलेगा।
24 घंटे में 4 देशों ने फिलिस्तीन को दी मान्यता: ब्रिटेन और कनाडा शामिल, अब तक 150 देशों का समर्थन
पिछले 24 घंटों में ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देने का ऐलान किया। इसके साथ ही फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले देशों की संख्या करीब 150 हो गई है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि दो राष्ट्र समाधान ही शांति का मार्ग है। इस कदम से इजराइल पर गाजा में मानवीय संकट कम करने का दबाव बढ़ेगा, लेकिन अमेरिका अब भी फिलिस्तीन को एक देश के रूप में मान्यता देने के खिलाफ है।
25 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त LPG कनेक्शन: उज्जवला योजना का विस्तार
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत 25 लाख महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने की मंजूरी दी है। इस कदम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जाएगी, क्योंकि हर कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च होंगे, जिसमें एलपीजी सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर मुफ्त मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि के अवसर पर उज्ज्वला परिवार के साथ इस कदम का ऐलान किया, जो 2025-26 तक लागू होगा। इससे उज्ज्वला परिवार के सदस्यों की संख्या 10.60 करोड़ हो जाएगी।
मोदी बोले- कांग्रेस ने नॉर्थईस्ट को नजरअंदाज किया, हम इसे अष्टलक्ष्मी मानते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नॉर्थईस्ट को नजरअंदाज किया, जबकि हमारी सरकार ने इस क्षेत्र को प्राथमिकता दी। पीएम ने नॉर्थईस्ट के 8 राज्यों को अष्टलक्ष्मी मानते हुए उनके विकास में एक नई दिशा दी है। इसके बाद, पीएम मोदी त्रिपुरा में री-डेवलप्ड त्रिपुर सुंदरी मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे, जो 51 शक्ति पीठों में से एक है।
दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा बयान: एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर अपराध नहीं, पर नतीजे हो सकते हैं खतरनाक
दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को महत्वपूर्ण टिप्पणी की, जिसमें कहा गया कि एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर (व्यभिचार) अपने आप में अपराध नहीं है, बल्कि यह एक वैवाहिक कारण हो सकता है। जस्टिस पुरुषेन्द्र कौरव ने यह भी कहा कि अगर शादी टूटती है, तो पति या पत्नी अपने साथी के प्रेमी से आर्थिक मुआवजा मांग सकते हैं, क्योंकि इसके नतीजे भावनात्मक रूप से खतरनाक हो सकते हैं। यह फैसला एक याचिका पर आधारित था, जिसमें पत्नी ने मुआवजे की मांग की थी।
पाकिस्तान एयरफोर्स ने अपने ही नागरिकों पर बमबारी की: 30 की मौत, सेना ने कहा- तालिबान बम बना रहा था
पाकिस्तान की वायुसेना ने रविवार रात खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तिराह घाटी में अपने ही नागरिकों पर हमला किया। चीनी J-17 विमानों से की गई इस बमबारी में 30 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। पाकिस्तान सेना का कहना है कि हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के बम निर्माण ठिकाने पर था, जहां दो आतंकवादियों ने मस्जिदों में बम छिपाए थे। यह हमला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया, लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
कैग रिपोर्ट ने राजस्थान सरकार पर लगाए प्रश्नचिह्न, जानें कैसे लगी 195 करोड़ की चपत
राजस्थान के आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने गंभीर सवाल उठाए हैं। हाल ही में विधानसभा के मानसून सत्र में पेश की गई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि विभाग ने शराब ठेकेदारों और कंपनियों से वसूली में भारी गड़बड़ियां कीं। इन गड़बड़ियों के कारण राज्य सरकार को 195 करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व नुकसान हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ नान घोटाला : रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा ED रिमांड पर,16 अक्टूबर तक होगी पूछताछ
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। रिटायर्ड IAS अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला शुक्रवार को तीसरी बार ईडी की विशेष कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे, जहां कोर्ट ने उनके सरेंडर आवेदन को स्वीकार कर लिया। इसके साथ ही अदालत ने आलोक शुक्ला और सह आरोपी अनिल टुटेजा को 16 अक्टूबर तक ED की रिमांड पर भेज दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...