Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं। 

author-image
Ravi Singh
New Update
thesootr top news

thesootr top news Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. MP बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, 10वीं और 12वीं के लिए नए नियम

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। 2024-25 सत्र से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नए नियम लागू किए जाएंगे। इसके तहत, 10वीं और 12वीं के पेपरों के कुल अंक और मूल्यांकन पद्धति में परिवर्तन किया गया है। छात्रों के लिए ये बदलाव काफी जरूरी है, क्योंकि इससे परीक्षा की तैयारी की रणनीति पर प्रभाव पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

2. CM ने PARTH स्कीम का किया शुभारंभ, सेना-पुलिस की ट्रेनिंग कराएगी सरकार

मध्यप्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए एक नई पहल शुरू की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भोपाल में PARTH स्कीम (पुलिस आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर) का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित 28 वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन समारोह के दौरान हुआ। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

3. शिवराज सिंह चौहान के घर शहनाई बजने की तैयारी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही खुशियों की बहार आने वाली है। उनके दोनों बेटों की शादी की तारीखें तय हो चुकी हैं। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, शिवराज सिंह के छोटे बेटे कुणाल चौहान और रिद्धि जैन की शादी पहले होगी, जबकि बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल बाद में सात फेरे लेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

4. वी नारायणन ISRO के नए चेयरमैन बनाए गए

केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्पेस साइंटिस्ट वी. नारायणन को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। उन्हें स्पेस डिपार्टमेंट का सचिव भी बनाया गया है। वे 14 जनवरी को ISRO चीफ एस. सोमनाथ की जगह लेंगे। नारायणन का कार्यकाल 2 साल का रहेगा। फिलहाल वे वलियामाला स्थित लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर हैं। नारायणन के पास 40 साल का अनुभव है। वे रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट ऑपरेशन के एक्सपर्ट हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

5. कोरोना वायरस जैसे HMPV का 9वां केस

कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का महाराष्ट्र में बुधवार को तीसरा केस मिला। मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में 6 महीने की बच्ची संक्रमित मिली है। उसे 1 जनवरी को खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन लेवल 84% तक गिरने की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, अब वह ठीक है। मुंबई में इस वायरस का यह पहला मामला है। मंगलवार को नागपुर में 2 केस सामने आए थे। यहां 13 साल की लड़की और 7 साल का लड़का संक्रमित मिला था। ताजा केस मिलने के बाद देश में इस वायरस के कुल मामले 9 हो गए हैं। महाराष्ट्र से पहले सोमवार को कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक केस मिलाकर वायरस के कुल 6 मामले सामने आए थे।

6. UP में ठंड से 72 घंटे में 29 की मौत

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत में तेज सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने बुधवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, समेत 9 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में पिछले 72 घंटे में ठंड से 29 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में ही 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। यहां 16 जिले में कोल्ड डे का अलर्ट है। 2 दिन बाद कई जिलों में बारिश और ओले भी गिर सकते हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान के भी 35 शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान के नागौर में तापमान 2.5 डिग्री तक पहुंच गया।

7. अनशन कर रहे डल्लेवाल की हालत नाजुक

हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक है। उनके अनशन का आज 44वां दिन है। वह किसी के साथ बात भी नहीं कर पा रहे हैं। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि यदि डल्लेवाल के साथ कुछ अनहोनी हो गई तो शायद उसके बाद जो स्थिति पैदा होगी उसे केंद्र सरकार संभाल नहीं पाएगी। इसलिए समय रहते केंद्र सरकार को किसानों के मुद्दों को हल करना चाहिए। उधर, किसान नेताओं ने तय किया है कि 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। आगामी दिनों में इस बारे में प्लान जारी किया जाएगा। 

8. 10 तक आएगी IAS Transfer List, इस कारण अटका मामला

मध्य प्रदेश में 5 जनवरी को आने वाली IAS की सूची एक बार फिर अटक गई। दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव की व्यस्तता के चलते ट्रांसफर लिस्ट को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका, इस कारण लोग सिर्फ इंतजार ही करते रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

9. PAC बैठक में नाराजगी पर कमलनाथ की सफाई 

सोमवार शाम एमपी कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की ऑनलाइन बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की नाराजगी की खबरें सामने आईं। बैठक में कांग्रेस में होने वाली नियुक्तियों, सूचनाओं और एजेंडे को लेकर कमलनाथ की नाराजगी की बातें मीडिया में आई। इन खबरों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद सफाई दी। कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न नहीं है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

10. सड़क हादसे के घायलों को मिलेगा कैशलेस इलाज : नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को एक अहम घोषणा की, जिसमें बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल होने वाले व्यक्तियों को जल्द ही कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। यह योजना मार्च 2025 तक पूरे देश में लागू की जाएगी। इस योजना के तहत, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को सात दिनों तक अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज प्रदान किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

11. MP HC ने NRI कोटे में सीट आवंटन की रोक हटाई, छात्रों को मिलेगा फायदा

मध्यप्रदेश के नीजी मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे में सीट आवंटन पर लगी रोक को उच्च न्यायालय ने हटा दिया है। अब कॉलेजों में एनआरआई कोटे के तहत 15 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। जबलपुर हाईकोर्ट ने यह फैसला मंगलवार को सुनाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

12. HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मंत्री ने दिए अहम निर्देश

एचएमपीवी (Human Metapneumovirus) वायरस का कहर अब भारत में भी नजर आ रहा है। छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों की सरकार अलर्ट मोड पर है। वहीं एचएमपीवी वायरस के केस बढ़ने से छत्तीसढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विभाग के अधिकारियों की खास बैठक ली। बैठक में मंत्री ने प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य विभाग के रेकॉर्ड्स की जांच की। इसके साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को अहम निर्देश दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

13. महाकुंभ में अनोखी भक्ति, संगम की रेती पर 13 साल की बेटी का आत्मसमर्पण

प्रयागराज के महाकुंभ में हर बार आस्था और भक्ति के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं। लाखों लोग संगम की रेती पर अपने पापों से मुक्ति पाने और पुण्य कमाने आते हैं। लेकिन इस बार महाकुंभ में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी को अचंभित कर दिया। महाकुंभ में एक दंपति ने अपनी 13 वर्षीय बेटी गौरी का कन्यादान संगम की रेती पर कर दिया। यह निर्णय उनके लिए ही नहीं, बल्कि वहां उपस्थित हर किसी के लिए अद्वितीय और प्रेरणादायक बन गया। ये घटना न केवल आस्था और भक्ति की गहराई को दर्शाती है, बल्कि ये भी साबित करती है कि आध्यात्मिकता उम्र की सीमा से परे है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

14. क्रिस गेल भी लगाएंगे लीजेंड-90 क्रिकेट में चौके-छक्के

लीजेंड 90 लीग क्रिकेट मैच की जल्द ही शुरुआत होने वाली है। इस मैच में क्रिकेट के लेजेंड्स प्लेयर्स चौके-छक्के लगाएंगे। मैच की कमान शिखर धवन, सुरेश रैना और हरभजन सिंह के हाथों होगा। इसके लिए भारत के क्रिकेट के लेजेंड्स छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। दरअसल, लीजेंड 90 लीग मैच की शुरुआत होगी। इस मैच का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी किया गया है। मैच में चौंकों-छक्कों से होश उड़ाने के लिए क्रिकेटर क्रिस गेल, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और युसूफ पठान, युवराज सिंह जैसे क्रिकेट के लेजेंड्स रायपुर आएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिकं पर क्लिक करें...

MP News सीजी न्यूज MP News Update top news News update today top news एमपी हिंदी न्यूज