TRAI के नए DND 3.0 ऐप से स्पैम कॉल्स को करें ब्लॉक, जानिए आसान तरीका

देश के 87 करोड़ मोबाइल यूजर्स फालतू कॉल से परेशान हैं। TRAI DND 3.0 ऐप से मिनटों में स्पैम कॉल ब्लॉक करें। यह स्पैम कॉल से निजात पाने का सबसे आसान तरीका है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
trai-dnd-app

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या 1.15 अरब से ज्यादा है, लेकिन सिर्फ 25 फीसदी से कम लोगों ने टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के DND (Do Not Disturb) सेवा का उपयोग कर अपनी पसंद सेट की है। इसका मतलब है कि लगभग 87 करोड़ लोग अभी भी टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शल मैसेज से परेशान हैं।

ट्राई ने इस समस्या से निपटने के लिए DND 3.0 ऐप लॉन्च किया है, जिसे प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप की मदद से आप कुछ मिनटों में अपनी कॉल और मैसेज प्रेफरेंस सेट कर सकते हैं और स्पैम कॉल्स से निजात पा सकते हैं।

देश में स्पैम कॉल्स की समस्या और कारण

स्पैम कॉल्स का झमेला आम लोगों के लिए दिन-प्रतिदिन की परेशानी बन गया है। कई बार हम ऐसे नंबर याद रखकर कॉल ब्लॉक कर देते हैं या फोन साइलेंट मोड में रखते हैं, लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, 1.15 अरब मोबाइल यूजर्स में से केवल 28 करोड़ ने ही अपनी प्रेफरेंस TRAI के DND सिस्टम में दर्ज कराई है।
इस कारण से, टेलीमार्केटर्स 87 करोड़ लोगों को लगातार बिना रोक-टोक के स्पैम कॉल्स और मैसेज भेज रहे हैं, जिससे सामान्य जीवन में बाधा उत्पन्न होती है।

ये खबरें भी पढ़ें...

नीमच में राजपूत परिवार की अनूठी पहल, दहेज को ठुकराया, शगुन में केवल इतना लिया

इंदौर में मिले दो कोरोना पॉजीटिव मरीज, केरल होकर आया था एक मरीज

TRAI DND 3.0 ऐप का उपयोग कैसे करें?

1. प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर "TRAI DND" ऐप डाउनलोड करें।
2. मोबाइल नंबर से ऐप में रजिस्टर करें। यदि फोन में दो सिम हैं, तो दोनों नंबर से रजिस्टर करना जरूरी है।
3. अपनी पसंद के अनुसार कमर्शल कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करें।
4. ऐप के सरल यूजर इंटरफेस की मदद से 6-7 स्टेप्स में आप अपनी रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते हैं।
5. DND एक्टिवेट होने के बाद प्रमोशनल कॉल्स और मैसेज बंद हो जाएंगे।

ये खबरें भी पढ़ें...

CJI बीआर गवई ने प्रोटोकॉल उल्लंघन याचिका की खारिज, वकील पर जुर्माना भी लगाया

केंद्र सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों अधिकारियों का लिखा जाएगा CR

TRAI DND 3.0 ऐप के फायदे...

  • सरकारी संस्था द्वारा विकसित, इसलिए धोखाधड़ी की संभावना न्यूनतम।
  • उपयोग में आसान इंटरफेस, जो सभी उम्र के लिए उपयुक्त।
  • स्पैम कॉल्स और अनचाहे कमर्शल मैसेज से तत्काल सुरक्षा।
  • दो नंबरों के लिए भी अलग-अलग सेटिंग्स।
  • आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रहती है।

डीएनडी ऐप

धोखाधड़ी स्पैम कॉल्स डीएनडी ऐप DND 3.0 TRAI