Weather Forecast : राजस्थान में धूल भरी आंधी का खतरा, मध्य-पूर्वी क्षेत्र में होगी हल्की बारिश

दिल्ली और महाराष्ट्र में गरज के साथ बारिश की संभावना है। राजस्थान में धूल भरी आंधी का खतरा बढ़ा है। उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है। पूरे देश में मौसम सक्रिय है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
Weather Forecast-india-31-may

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली और महाराष्ट्र में गरज के साथ बारिश होगी। राजस्थान में धूल भरी आंधी का खतरा है। उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। पूर्वोत्तर में भारी बारिश जारी रहेगी। दक्षिण भारत में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मौसम की इस स्थिति को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

दिल्ली में मौसम का हाल

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। अधिकतम तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। आंशिक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश संभव है। हवा की गति 27 किमी प्रति घंटे तक रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

Summer Special Train: अब 30 जून तक चलेंगी ये दो समर स्पेशल ट्रेन, MP के इन शहरों में होगा इनका स्टॉपेज

उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ तेज हवा

30 मई से 3 जून तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। 30 मई को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 31 मई और 1 जून को हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी स्थितियां बनेंगी।

राजस्थान में धूल भरी आंधी के संकेत

30 मई से 2 जून के बीच पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी आ सकती है। इससे मौसम में अचानक बदलाव आ सकता है।

ये खबर भी पढ़ें...

मुंबई में रिकॉर्ड प्रॉपर्टी डील, फार्मा इंडस्ट्री की दिग्गज लीना गांधी ने 639 करोड़ रुपए में खरीदा वर्ली सी-फेसिंग घर

पूर्वोत्तर भारत में भारी वर्षा का दौर जारी

30 मई से 1 जून तक असम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 30 मई को मेघालय के कुछ हिस्सों में असाधारण भारी बारिश हो सकती है।

महाराष्ट्र और गोवा में बारिश के बादल

कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 30 मई को गरज-चमक के साथ हल्की या मध्यम बारिश होगी। 30 मई से 2 जून तक भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

क्या सच में बीजेपी घर-घर बांटेगी सिंदूर, बीजेपी ने दैनिक भास्कर की खबर को फेक क्यों बताया?

मध्य-पूर्वी भारत में तेज हवा के साथ हल्की बारिश

30 मई से 1 जून के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गरज और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 30 मई को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में तेज हवाएं चल सकती हैं।

दक्षिण भारत में बारिश और तेज हवा का अलर्ट

30 मई से 1 जून के बीच केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और माहे में गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी। बारिश का दौर भी जारी रहेगा। तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश के आसार हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

साधना ब्रॉडकास्ट मामला : SEBI ने अरशद वारसी को शेयर बाजार से किया बैन

ऐसा रहेगा मुख्य शहरों का तापमान...

शहरअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
दिल्ली37 - 3927 - 29
चंडीगढ़37 - 39 (अनुमान)25 - 27 (अनुमान)
शिमला25 - 28 (अनुमान)15 - 18 (अनुमान)
श्रीनगर25 - 28 (अनुमान)10 - 13 (अनुमान)
लखनऊ37 - 39 (अनुमान)26 - 28 (अनुमान)
पटना38 - 40 (अनुमान)27 - 29 (अनुमान)
रांची32 - 34 (अनुमान)22 - 24 (अनुमान)
कोलकाता35 - 37 (अनुमान)26 - 28 (अनुमान)
गोवाहाटी30 - 32 (अनुमान)22 - 24 (अनुमान)
भोपाल38 - 40 (अनुमान)26 - 28 (अनुमान)
अहमदाबाद39 - 41 (अनुमान)28 - 30 (अनुमान)
मुंबई33 - 35 (अनुमान)26 - 28 (अनुमान)
जयपुर39 - 41 (अनुमान)27 - 29 (अनुमान)
भुवनेश्वर34 - 36 (अनुमान)26 - 28 (अनुमान)

मानसून आने से पहले के महत्वपूर्ण संकेत...

  1. गरज-चमक के साथ बारिश से तापमान में कमी आ सकती है।
  2. तेज हवा के कारण उड़ने वाले कचरे और धूल से सावधानी रखें।
  3. पूर्वोत्तर में भारी बारिश से बाढ़ की संभावना रहती है।
  4. किसानों के लिए समय पर फसलों की सुरक्षा जरूरी है।
  5. सड़कों पर भीगी सतह से दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है।

 weather forecast | मौसम पूर्वानुमान | मौसम रिपोर्ट | मौसम अपडेट | IMD मौसम अपडेट

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

IMD मौसम अपडेट मौसम अपडेट मौसम रिपोर्ट आंधी बारिश मौसम पूर्वानुमान weather forecast