सर्दियों में जरूर खाएं ये फल, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर, मिलेंगे बेहतरीन फायदे

सर्दियों में अमरूद खाने के फायदे जानें। 10 रुपए में मिलने वाला यह फल प्रोटीन, फाइबर, विटामिन C और पोटेशियम से भरपूर है। फिटनेस टार्गेट्स को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
Guava
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सर्दियों में जब मौसमी फल बाजार में आते हैं, तो फिटनेस एक्सपर्ट्स महंगे सप्लिमेंट्स की बजाय लोकल फल खाने की सलाह देते हैं। फिटनेस कोच और वेट लॉस एक्सपर्ट सिद्धार्थ तिवारी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अमरूद को 'सबसे ज्यादा फायदेमंद' फल बताया है। उनका कहना है कि अमरूद न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि सेहत के लिए भी यह एक शानदार विकल्प है।

प्रोटीन और फाइबर से भरपूर अमरूद 

अमेरिका की हेल्थ वेबसाइट 'WebMD' के अनुसार, अमरूद प्रोटीन से भरपूर फलों में से एक है। इसके हर कप में लगभग 4.2 ग्राम प्रोटीन मिलता है। इसके अलावा, अमरूद विटामिन सी और फाइबर से भी भरपूर होता है। अमरूद को आप सेब की तरह इसके बीज और छिलके सहित खा सकते हैं, जिससे आपको अधिक लाभ मिलता है।

ये भी पढ़े...इंडिया में लॉन्च हुआ गूगल क्रेडिट कार्ड, अब UPI से होगा पेमेंट, ऐसे करें अप्लाई

सस्ता भी पोषण भी ज्यादा

अमरूद में केले से ज्यादा पोटैशियम होता है और यह फल महज 10 रुपए में उपलब्ध है। इसमें 5 ग्राम फाइबर और 3 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है, जो अधिकांश फलों में कम मिलता है। साथ ही, इसमें कैलोरी भी बहुत कम होती है, जिससे आप बिना किसी चिंता के इसे खा सकते हैं।

ये भी पढ़े...टी20 सीरीज: अफ्रीका ने टॉस जीता, चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया में सैमसन को मिली जगह

अमरूद की न्यूट्रिशनल पावर

सिद्धार्थ तिवारी ने अपने वीडियो में अमरूद के न्यूट्रिशनल प्रोफाइल के बारे में विस्तार से बताया और इसकी तुलना संतरे और केले जैसे सामान्य फलों से की। उनका कहना था कि सर्दियों में, यदि आप अपनी डाइट में एक अमरूद रोज शामिल करें, तो यह सेहत में गेम चेंजर साबित हो सकता है।

ये भी पढ़े...एक जनवरी से सस्ती होगी CNG और घरेलू PNG, PNGRB का नया टैरिफ स्ट्रक्चर, होगी 2-3 रुपए की बचत

विटामिन सी और पोटेशियम का खजाना अमरूद

सिद्धार्थ के अनुसार, अमरूद में संतरे से पांच गुना ज्यादा विटामिन C होता है। यह इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें केले से ज्यादा पोटेशियम भी होता है। चीनी की कम मात्रा के कारण, यह दिल और मांसपेशियों के लिए अच्छा है। ठंडी के मौसम में आप इस फल से इम्यूनिटी बढ़ा सकते हैं। 

ये भी पढ़े...तत्काल टिकट के लिए OTP की जरुरत, राजधानी और शताब्दी के बाद 100 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में भी नियम लागू

फिटनेस टार्गेट्स में मददगार

सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि अमरूद में 5.4 ग्राम फाइबर होता है, जो अधिकांश फलों से लगभग दोगुना है। इसमें 3 ग्राम प्रोटीन होता है, जो फलों में बहुत कम पाया जाता है। यह फल सर्दियों में फिटनेस टार्गेट्स को पूरा करने में मददगार हो सकता है।

अमरूद के फायदे सर्दियों में सेवन करें

सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि एक मीडियम साइज के अमरूद में संतरे से 5 गुना ज्यादा विटामिन C, केले से ज्यादा पोटेशियम, 5.4 ग्राम फाइबर, 3 ग्राम प्रोटीन, और सिर्फ 70 कैलोरी मिलती हैं। यह फल महज 10 रुपए में मिलता है।

अगर आप इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहते हैं तो इसे सुबह की डेली रूटीन में डाल सकते हैं, ओटमील पर छिड़क सकते हैं या स्नैक के तौर पर खा सकते हैं। इस तरह से आप अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीके को बूस्ट कर सकते हैं। 

इम्यूनिटी बढ़ाने के तरीके अमरूद विटामिन सी और फाइबर मौसमी फल अमरूद के फायदे पोटेशियम का खजाना अमरूद
Advertisment