बच्चों के लिए नई स्किल्स: एजुकेशन, साइंस, आर्ट और कोडिंग सीखने में ये प्लेटफॉर्म्स करेंगे मदद

आजकल बच्चों को कोडिंग, आर्ट, नेचर, म्यूजिक सिखाने के लिए 4 फ्री प्लेटफॉर्म्स हैं। खान एकेडमी उन्हें घर बैठे मजेदार तरीके से सीखने में मदद करता है। स्क्रैच (MIT) से बच्चे अपनी स्टोरी, गेम खुद बना सकते हैं।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
students
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Education news:आज के डिजिटल दौर में बच्चों की पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है। अब बच्चे घर बैठे लैपटॉप या मोबाइल पर नई-नई चीजें सीख सकते हैं। कोडिंग, आर्ट, म्यूजिक और नेचर की जानकारी, सब कुछ अब ऑनलाइन मिल रहा है। अच्छी बात यह है कि ये Free Learning Apps हैं। Fast Company की एक रिपोर्ट ने ऐसे चार बेहतरीन प्लेटफॉर्म्स के बारे में बताया है। हर पेरेंट्स को इनके बारे में जानना चाहिए।

स्कूल का हर सब्जेक्ट, अब वीडियो से सीखो

Khan Academy एक कमाल का फ्री ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है। यह बच्चों को स्कूल के सभी सब्जेक्ट्स सिखाता है। मैथ्स, साइंस, आर्ट जैसे कई टॉपिक्स यहां मौजूद हैं। सीखना यहां वीडियो और छोटे क्विज से होता है। जिससे बच्चों को बोरियत महसूस नहीं होती।

छोटे बच्चों के लिए एक अलग ऐप है, जिसका नाम है Khan Academy Kids App। इसमें रंगीन एनिमेशन और गेम्स होते हैं। इनसे छोटे बच्चों का सीखना बहुत आसान हो जाता है।

आर्ट और म्यूजिक की डिजिटल दुनिया

अगर आपका बच्चा ड्रॉइंग या म्यूजिक में इंटरेस्टेड है, तो यह प्लेटफॉर्म बेस्ट है। Google Arts & Culture Experiments बच्चों को आर्ट की दुनिया से जोड़ता है। यह ड्रॉइंग, पेंटिंग और म्यूजिक क्रिएशन के डिजिटल टूल्स देता है। बच्चे यहां खुद अपना आर्टवर्क बना सकते हैं।

 वे म्यूजिक के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। यह उनकी क्रिएटिविटी को नई दिशा देता है।

नेचर से जुड़ने का मजेदार तरीका

यह ऐप उन बच्चों के लिए है जो नेचर लवर हैं। अगर आपका बच्चा पौधों या जानवरों के बारे में जानना चाहता है। Seek App इसके लिए परफेक्ट है। यह ऐप मोबाइल कैमरा यूज करता है। यह आसपास की चीजों को पहचानता है। और उनके बारे में सही जानकारी देता है।

इससे बच्चे विज्ञान और प्रकृति को उत्सुकता से सीखते हैं। यह उन्हें आउटडोर एक्टिविटी के लिए भी प्रेरित करता है।

बच्चों के लिए कोडिंग की पहली सीढ़ी

कोडिंग अब सिर्फ बड़े लोगों के लिए नहीं है। MIT Media Lab ने Scratch नाम का एक टूल बनाया है। यह बच्चों को कोडिंग सिखाने का सबसे आसान तरीका है। बच्चे यहां अपने खुद के गेम्स बना सकते हैं। वे AI से एनिमेशन और स्टोरीज भी डिजाइन कर सकते हैं।

इससे उनकी लॉजिकल थिंकिंग बेहतर होती है। यह उनकी क्रिएटिविटी की क्षमता को भी बढ़ाता है। साथ ही New Education Policy को बढ़ाने में मदद करता है। 

सीखना हुआ आसान और बिल्कुल फ्री

अब Children को नई स्किल्स सिखाने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। इन चारों फ्री  educational apps से बच्चे घर बैठे सीख सकते हैं। वे अपनी पसंद के विषय में आगे बढ़ सकते हैं। चाहे वह कोडिंग हो या फिर नेचर की जानकारी। यह उनके दिमाग को तेज और सोच को क्रिएटिव बनाता है। इन ऐप्स को आज ही ट्राई करें।

ये खबरें भी पढ़ें...

IBPS RRB PET 2025 : ऑफिसर स्केल-I की ट्रेनिंग शुरू, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल

UPSC इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा डेट सीट जारी, जानें कब से है एग्जाम

Reasoning Questions: अगर आप इन 10 सवालों को हल कर लेते हैं, तो आप हैं रीजनिंग के मास्टर!

बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर

AI Children educational apps Google Free Learning Apps New Education Policy education Education news
Advertisment