IIMC में शुरू हुआ PhD एडमिशन, ऐसे करें अप्लाई

IIMC ने सत्र 2025-26 के लिए PhD प्रोग्राम के आवेदन मांगे हैं। फुल-टाइम और पार्ट-टाइम रिसर्च के लिए 30 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
iimc phd admission 2025-26
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच प्वाइंट में समझें पूरा मामला

  • IIMC सत्र 2025-26 के लिए PhD आवेदन शुरू, लास्ट डेट 30 जनवरी 2026 है।

  • कुल 22 सीटें उपलब्ध हैं (18 फुल-टाइम और 4 पार्ट-टाइम)।

  • फुल-टाइम के लिए UGC NET जरूरी है, जबकि पार्ट-टाइम के लिए संस्थान प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।

  • चयन प्रक्रिया में 70% स्कोर और 30% इंटरव्यू का वेटेज रहेगा।

  • जरूरी दस्तावेजों में 2000 शब्दों का रिसर्च प्रपोजल और 500 शब्दों का SOP अपलोड करना होगा।

मीडिया और कम्युनिकेशन की दुनिया में रिसर्च का सपना देखने वाले छात्रों के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपने PHD प्रोग्राम के द्वार खोल दिए हैं। 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाली यह डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी अपने इस प्रोग्राम के जरिए मीडिया के कई आयामों को गहराई से समझने का मौका दे रही है।

ये खबर भी पढ़ें...साइंटिस्ट बनने का सपना होगा सच, DRDO Internship 2026 में करें अप्लाई

फुल-टाइम और पार्ट-टाइम दोनों की सुविधा

IIMC ने इस कोर्स को दो श्रेणियों में बांटा है- फुल-टाइम और पार्ट-टाइम। फुल-टाइम ऑप्शन उन युवाओं के लिए है जो पूरी तरह रिसर्च में जाना चाहते हैं।

जबकि पार्ट-टाइम ऑप्शन उन कामकाजी पेशेवरों के लिए तैयार किया गया है जो अपनी नौकरी के साथ-साथ ऐकडेमिक रिसर्च जारी रखना चाहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Sports Ministry Internship ग्रेजुएट्स को दे रहा इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपए, करें अप्लाई

IIMC PhD एडमिशन में योग्यता क्या होनी चाहिए

  • फुल-टाइम शोध के लिए: पत्रकारिता या संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री जरूरी है। यदि आपके पास 4 साल की बैचलर डिग्री (रिसर्च के साथ) है और उसमें 75% अंक हैं, तो भी आप पात्र हैं। ध्यान रहे, फुल-टाइम के लिए UGC NET क्वालिफाई होना जरूरी है।

  • पार्ट-टाइम शोध के लिए: जिन प्रोफेशनल्स ने NET क्वालिफाई नहीं किया है, उन्हें संस्थान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इसमें सफल होने के लिए न्यूनतम 55% अंक जरूरी हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

IIMC PhD एडमिशन में चयन प्रक्रिया क्या है

चयन प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया है। अंतिम मेरिट लिस्ट दो मुख्य हिस्सों को जोड़कर तैयार की जाएगी।

  • 70% वेटेज: UGC NET स्कोर या प्रवेश परीक्षा के अंकों को।

  • 30% वेटेज: इंटरव्यू में आपके प्रदर्शन को।

  • फुल-टाइम आवेदक: इन्हें प्रवेश परीक्षा से छूट मिल सकती है और सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

  • पार्ट-टाइम आवेदक: इनके लिए ऑफलाइन परीक्षा अनिवार्य है, जो दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें... UNICEF Internship 2026 में छात्रों को मिलेगा बड़ा स्टाइपेंड, करें आवेदन

समय सीमा और जरूरी डेट्स क्या हैं? 

  • आवेदन की लास्ट डेट: 30 जनवरी 2026

  • पार्ट-टाइम प्रवेश परीक्षा: 15 फरवरी 2026

  • इंटरव्यू प्रक्रिया: 9 मार्च 2026 से शुरू

  • परिणाम की घोषणा: 19 मार्च 2026

  • कोर्सवर्क की शुरुआत: 1 अप्रैल 2026

ये खबर भी पढ़ें...नेशन बिल्डिंग का हिस्सा बनें, Gandhi Fellowship 2026 में करें अप्लाई

आवेदन कैसे करें और कितनी है फीस?

इच्छुक उम्मीदवार IIMC की आधिकारिक वेबसाइट www.iimc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरते समय 500 शब्दों का स्टेटमेंट ऑफ पर्पज और दो हजार शब्दों का रिसर्च प्रपोजल तैयार रखना जरूरी है।

  • सामान्य वर्ग (General): 2,500

  • OBC/SC/ST/EWS/PwD: 1,500

  • अंतरराष्ट्रीय उम्मीदवार: $100

सीटों का गणित और आरक्षण नियम

इस सत्र के लिए संस्थान ने कुल 22 सीटों की घोषणा की है। इनमें से 18 सीटें फुल-टाइम रिसर्चर के लिए और 4 सीटें पार्ट-टाइम उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

सीटों का आवंटन केंद्र सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार होगा। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए अलग से सुपरन्यूमेरेरी सीटों की भी व्यवस्था है।

रिसर्च के लिए विषयों का डिटेल्ड दायरा

संस्थान ने आज के दौर की जरूरतों को देखते हुए कई आधुनिक विषयों को रिसर्च के दायरे में रखा है। उम्मीदवार पत्रकारिता, मास कम्युनिकेशन, डिजिटल मीडिया, विज्ञापन, पब्लिक रिलेशंस, स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन, पॉलिटिकल कम्युनिकेशन, फिल्म स्टडीज और डेवलपमेंट कम्युनिकेशन जैसे विषयों में अपनी एक्सपेर्टीज हासिल कर सकते हैं। mass communication student

ugc net भारतीय जन संचार संस्थान IIMC डिजिटल मीडिया NET mass communication student
Advertisment