/sootr/media/media_files/2025/10/28/iit-bhu-2025-10-28-16-38-58.jpg)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), BHU, देश का टॉप संस्थान है। इसने इस साल फिर अपनी गुणवत्ता साबित कर दी है। नए सेशन 2025-26 के लिए प्लेसमेंट शुरू हो गया है। प्री-प्लेसमेंट ऑफर और इंटर्नशिप की शानदार शुरुआत हुई है। कोविड के बाद यह अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। अक्टूबर की शुरुआत तक ही, दुनिया की एक से बढ़कर एक टॉप कंपनियों ने यहां के होनहार छात्रों को बंपर सैलरी पर नौकरी ऑफर कर दी है।
1.49 करोड़ का सबसे बड़ा पैकेज
इस सत्र का अब तक का सबसे बड़ा यानी मैक्सिमम पैकेज 1.49 करोड़ रुपए सालाना का है, जो एक छात्र को मिला है। 1 करोड़ रुपए से ऊपर के भी कई ऑफर स्टूडेंट्स को मिले हैं।
236 स्टूडेंट्स को अब तक PPO मिल चुके हैं। सबसे कमाल की बात यह है कि इन 236 स्टूडेंट्स का एवरेज पैकेज 37.13 लाख रुपए हर साल तक पहुंच गया है। यह वाकई एक बेहतरीन आंकड़ा है, जो दिखाता है कि IIT बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के स्टूडेंट्स की मार्केट में कितनी डिमांड है।
10वीं के बाद पढ़ाई का खर्च उठाएगी Post Matric Scholarship, ऐसे करें अप्लाई
बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर
इंटर्नशिप में भी रिकॉर्ड स्टाइपेंड
सिर्फ प्लेसमेंट ही नहीं, इंटर्नशिप में भी IIT BHU के स्टूडेंट्स ने कमाल किया है।
अब तक अलग-अलग विभागों के छात्रों को 401 इंटर्नशिप ऑफर मिल चुके हैं।
एक छात्र को सर्वाधिक 11 लाख रुपए का इंटर्नशिप ऑफर मिला है।
इंटर्नशिप में मिलने वाला औसत स्टाइपेंड 1.22 लाख रुपए हर महीने तक पहुंच गया है, जो बहुत ही शानदार है।
डिमांड में हैं ये डिपार्टमेंट्स
हमेशा की तरह, इस बार भी कंप्यूटर साइंस, मैथमैटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्रों की डिमांड सबसे ज्यादा है। लेकिन अच्छी बात यह है कि केमिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जी और बाकी विभागों के छात्रों को भी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं, जिससे पता चलता है कि एजुकेशन में स्टूडेंट्स के हर स्ट्रीम के लिए दरवाजे खुले हैं।
पिछला सत्र 2024 में कुल 1360 प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले थे। इस साल PPO के शुरुआती आंकड़े को देखते हुए, प्लेसमेंट सेल के अधिकारियों को पूरा भरोसा है कि इस बार प्लेसमेंट और भी ज्यादा बेहतर होगा और पिछले सारे रिकॉर्ड टूटेंगे।
कौन-कौन सी कंपनियां आईं?
जिन कंपनियों ने अब तक IIT BHU के छात्रों को PPO और इंटर्नशिप के ऑफर दिए हैं, उनमें ग्लोबल और इंडियन टॉप कंपनियां शामिल हैं:
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, उबर, गोल्डमैन साच्स
NV इंडिया, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, रुब्रिक, एडोब, ओरेकल
फ्लिपकार्ट, सिस्को, बजाज, जिप्टो
ओला इलेक्ट्रिक
आगे का मेगा प्लेसमेंट ड्राइव हर साल की तरह दिसंबर में शुरू होगा, और उम्मीद है कि तब ये आंकड़े और भी तेजी से बढ़ेंगे।
FAQ
ये खबरें भी पढ़ें...
AIBE 20 Registration 2025: ऑल इंडिया बार एग्जाम में फॉर्म भरने की लास्ट डेट, तुरंत करें अप्लाई
सरकारी नौकरी: EMRS में TGT, PGT के 7267 पदों पर वैकेंसी, आखिरी मौका जल्दी करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us