/sootr/media/media_files/2025/10/27/drdo-2025-10-27-17-16-05.jpg)
अगर आप इंजीनियरिंग या साइंस के स्टूडेंट हैं और देश की सबसे बड़ी डिफेंस रिसर्च लैब DRDO के साथ काम करना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए ही है। DRDO के CASDIC (Combat Aircraft System Development and Integration Centre), बेंगलुरु ने 30 पोस्ट के लिए पेड इंटर्नशिप 2025 की नोटिफिकेशन जारी की है।
यह 6 महीने की इंटर्नशिप आपके करियर को एक नई उड़ान दे सकती है।
DRDO इंटर्नशिप में अप्लाई कौन कर सकता है?
यह इंटर्नशिप B.E./B.Tech के फाइनल ईयर और M.Sc के सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स के लिए है।
| डिग्री | स्ट्रीम | जरूरी योग्यता |
| B.E. / B.Tech | EC, CS, ME | सभी सेमेस्टर्स में मिनिमम 7.5 CGPA होनी चाहिए। |
| M.Sc | Science | 1st ईयर में मिनिमम 70% मार्क्स होने चाहिए। |
- उम्र सीमा (Age Limit): आपकी एज 25 साल से कम होनी चाहिए।
DRDO इंटर्नशिप में कितनी Vacancy है?
ब्रांच कोड ब्रांच वैकेंसी EC इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन 12 CS कंप्यूटर साइंस/IT13ME मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( Engineering Student) 5 Total30 फायदे सिर्फ 5 हजार रुपए स्टाइपेंड के नहीं।
इंटर्नशिप के दौरान आपको हर महीने 5 हजार रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा, जो बेंगलुरु जैसे शहर में आपके बेसिक खर्चों में मदद करेगा।
लेकिन इस इंटर्नशिप का असली फायदा पैसे से कहीं ज्यादा है। आपको इंडियन एयर फोर्स (IAF) के लिए बन रहे Electronic Warfare Systems (EWS) जैसे हाई-टेक प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलेगा। DRDO (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन) का सर्टिफिकेट आपके रेज्यूमे को इतना मजबूत बना देगा कि आपको प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर्स में आसानी से अच्छी नौकरी मिल सकती है।
DRDO में सिलेक्शन कैसे होगा?
मेरिट पर शॉर्टलिस्टिंग: सबसे पहले आपके मार्क्स/CGPA के आधार पर एप्लीकेशन को छांटा जाएगा। जिनके मार्क्स ज्यादा होंगे, उन्हें प्राथमिकता मिलेगी।
ऑनलाइन इंटरव्यू: शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का ऑनलाइन इंटरव्यू हो सकता है। इसमें आपकी टेक्निकल नॉलेज और प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा जाएगा।
रिजल्ट: सिलेक्शन होने पर आपको 20 नवंबर 2025 तक ईमेल से बता दिया जाएगा। इंटर्नशिप 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी।
ईमेल से अप्लाई करने का पूरा तरीका क्या है?
इस इंटर्नशिप के लिए एप्लीकेशन ऑनलाइन नहीं, बल्कि ईमेल से भेजना है और यह बिल्कुल फ्री है।
डॉक्युमेंट्स तैयार करें: ऑफिशियल नोटिफिकेशन से एप्लीकेशन फॉर्म और कॉलेज रेफरेंस लेटर फॉर्मेट डाउनलोड करें और भरवा लें।
इनके साथ लास्ट सेमेस्टर की मार्कशीट, आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी, और अपना बायोडाटा (300 शब्दों से कम) भी तैयार रखें।
ईमेल भेजें: सारे डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके एक सिंगल PDF में अटैच करें।
सब्जेक्ट लाइन (Subject Line) जरूर यह रखें: “Application for paid internship with [अपनी ब्रांच का कोड, जैसे CS, EC या ME]”
ईमेल को hrd.casdic@gov.in पर 10 नवंबर 2025 से पहले भेज दें।
यह इंटर्नशिप प्रोग्राम का मौका बहुत कम स्टूडेंट्स को मिलता है। सारे डॉक्युमेंट्स सही से भरकर लास्ट डेट से पहले भेज दें।
ये खबरें भी पढ़ें...
MP सरकार छात्रों को दे रही है 35 लाख तक की विदेश अध्ययन स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई
बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर
10वीं के बाद पढ़ाई का खर्च उठाएगी Post Matric Scholarship, ऐसे करें अप्लाई
UNESCO Internship Program 2025: यूनेस्को के साथ काम करने का मौका, ऐसे करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us