UPPSC PCS Admit Card 2025: 12 अक्टूबर को है पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम, 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार होंगे शामिल

UPPSC ने PCS और एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 12 अक्टूबर को होगी परीक्षा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर तुरंत डाउनलोड करें और एग्जाम सेंटर से जुड़ी ज़रूरी जानकारी चेक करें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
uppsc pcs
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सरकारी नौकरी:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की बहुप्रतीक्षित पीसीएस (PCS) और एसीएफ/आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 2025 के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आयोग ने आखिरकार एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

लाखों कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा की तैयारी में जुटे थे, अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना  UPPSC Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को होनी है, इसलिए सभी सिविल सर्विस के एस्पिरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे बिना देर किए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और उसमें दी गई जानकारियों को ध्यान से जांच लें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करना क्यों है जरूरी?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद यह सुनिश्चित करें कि आप उसमें दर्ज हर जानकारी को ध्यान से देख रहे हैं। यदि किसी जानकारी में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो तुरंत आयोग से संपर्क करना जरूरी है।

  • जरूरी जानकारियां जो चेक करनी हैं।

  • कैंडिडेट्स का नाम और डेट ऑफ बर्थ।

  • फोटो और सिग्नेचर साफ और सही होने चाहिए।

  • एग्जाम का नाम और सब्जेक्ट।

  • एग्जाम की डेट और टाइम।

  •  एग्जाम सेंटर  का पूरा पता।

  • सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम 

एग्जाम की डेट और टाइम

यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS) और एसीएफ/आरएफओ (ACF/RFO) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) 12 अक्टूबर 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। एस्पिरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें रिपोर्टिंग टाइम पर ही केंद्र पर पहुंचना होगा।

शिफ्ट समय
पहली शिफ्टसुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक

आयोग ने इस बार 75 जिलों में कुल 1435 एग्जाम सेंटर बनाए हैं। इस बार यूपीएससी सिविल सर्विस के एग्जाम में 6.26 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स इस प्रेस्टीजियस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए करीब 210 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसके लिए मुकाबला बेहद कड़ा रहने वाला है।

एग्जाम पैटर्न क्या है चयन का आधार?

UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) का पैटर्न समझना हर उम्मीदवार के लिए बहुत ज़रूरी है। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी, जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चचन पूछे जाएंगे।

पेपरशिफ्टनंबर ऑफ क्वेश्चनरोल
सामान्य अध्ययन (General Studies)  पहली150चयन में निर्णायक
सीसैट (CSAT)दूसरी100केवल क्वालिफाइंग

दोनों पेपर कुल 400 अंकों के होंगे। सबसे ज़रूरी बात यह है कि आपका चयन सामान्य अध्ययन (General Studies) के पेपर में मिले अंकों के आधार पर होता है, जबकि सीसैट (CSAT) के पेपर में आपको सिर्फ क्वालिफाइंग मार्क हासिल करना ज़रूरी होता है। इसलिए एस्पिरेंट्स को सामान्य अध्ययन पर अपनी पकड़ मजबूत रखनी चाहिए।

एग्जाम सेंटर पर क्या ले जाना है जरूरी?

अगर आप चाहते हैं कि आपको एग्जाम सेंटर में बिना किसी परेशानी के एंट्री मिले, तो इन तीन चीज़ों को अपने साथ ले जाना बिल्कुल न भूलें:

  • एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी डाउनलोड करने के बाद साफ-सुथरा प्रिंट आउट जरूर ले लें।

  • वैलिड फोटो आईडी अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट में से कोई एक ओरिजिनल वैलिड आईडी साथ ले जाएं।

  • पासपोर्ट साइज फोटो कम से कम दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ रखें, जिसकी जरूरत पड़ सकती है।

  • बिना एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ के उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

UPPSC PCS एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें? 

  • सबसे पहले यूपीपीएससी (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

  • होमपेज पर आपको Admit Card से जुड़ा लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर लॉगिन करना होगा।

  • लॉगिन करते ही, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

  • इसे तुरंत डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

ये खबरें भी पढ़ें....

Weekly Top Jobs: सरकारी नौकरी के लिए कर रहे हैं तैयारी? इन वैकेंसी में करें आवेदन

CG Job News: 1022 पदों पर होने वाली है भर्ती,7 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन,जल्दी कर लें तैयारी

इंजीनियरिंग की इन 7 नौकरियों पर जमकर बरसता है पैसा,जानें इंडिया की टॉप 7 Highest Paying Jobs

मेधावी छात्रों के लिए खुशखबरी, पीएम विद्यालक्ष्मी योजना से मिलेगा बिना गारंटी एजुकेशन लोन, जानें पूरी डिटेल्स

यूपीएससी सिविल सर्विस सिविल सर्विस सरकारी नौकरी UPPSC Admit Card uppsc
Advertisment