Pahalgam Terror Attack: रवीना से आलिया तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने पहलगाम हमले को बताया हार्ट ब्रेकिंग

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम आतंकी हमले पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया आक्रोश, मासूमों की हत्या पर कड़ा रिएक्शन और न्याय की मांग की। सोनू सूद, रवीना टंडन, संजय दत्त समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर दी तीखी प्रतिक्रिया।

author-image
Kaushiki
New Update
pahalgam-terror-attack-bollywood-celebs-condemn
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुआ आतंकी हमला पूरे देश को हिला कर रख गया। इस कवार्डली हमले में 28 इनोसेंट टूरिस्ट मारे गए और कई घायल हुए। इस हार्टब्रोकन घटना ने पूरे देश में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ा दी। बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा और कई मूवी स्टार्स ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर स्ट्रांग रिएक्शंस दीं। सेलेब्स ने जहां पीड़ित परिवारों के लिए अपनी कोंडोलेंसेस एक्सप्रेस की, वहीं आतंकियों को करारा जवाब देने की मांग भी उठाई। क्या बोले सेलेब्रिटीज...

ये खबर भी पढ़ें...  पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बचे नवीन चौधरी, वीडियो में कैद हुई गोलियों की दहशत

सोनू सूद

सोनू सूद बोले- "कायराना हरकत बर्दाश्त नहीं"
अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, "कश्मीर के पहलगाम में निर्दोषों पर हमला निंदनीय है। आतंक का कोई धर्म नहीं, इसे खत्म करना ही एकमात्र विकल्प है।"

तुषार कपूर

तुषार कपूर ने कहा- "भारत देगा मुंहतोड़ जवाब"। उन्होंने लिखा, "जो भारत के उत्थान से डरते हैं, उन्हें हमेशा की तरह करारा जवाब मिलेगा। भारत कायरों को नहीं बख्शेगा।"

विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय ने भी गहरा दुख जताया है। विवेक ओबेरॉय ने पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, "दुनिया को अब आतंक के खिलाफ एकजुट होना होगा।"

रवीना टंडन

रवीना ने इमोशनल पोस्ट में लिखा, "ओम शांति। अब समय है कि हम सभी मिलकर असली दुश्मन के खिलाफ खड़े हों।"

Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, बोले- भारत कायरों को देगा मुंहतोड़ जवाब

ये खबर भी पढ़ें... पहलगाम आतंकी अटैक से डरे इंदौर के टूरिस्टों ने कैंसल कराई टिकट, फ्लाइट का किराया हुआ दोगुना

भाग्यश्री

भाग्यश्री ने पीएम से सख्त कार्रवाई की मांग की। भाग्यश्री ने कहा, "हम भारतीय प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि आतंकियों को सख्त सजा दी जाए।"

अनुपम खेर 

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल वीडियो शेयर कर कहा, "गलत... गलत... गलत! पहलगाम हत्याकांड, शब्द नपुंसक हैं।"

Pahalgam Terror Attack: बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, बोले- भारत कायरों को देगा मुंहतोड़ जवाब

करीना और आलिया 

करीना और आलिया ने भी इंस्टा पर जताया दुख है। करीना कपूर और आलिया भट्ट ने इंस्टा स्टोरी पर पीड़ितों के लिए संवेदना जाहिर की और इस अमानवीय घटना की निंदा की।

 

संजय दत्त 

संजय दत्त बोले- "इन्हें माफ नहीं किया जा सकता"। संजय दत्त ने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की अपील की और कहा कि ये चुप बैठने का समय नहीं है।

Kangana Ranaut Post

कंगना रनौत

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर हमले की तस्वीर और एक इमोशनल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी। जब से इन कायरों को हथियार मिले हैं, ये सिर्फ निहत्थे और मासूमों पर गोलियां चला रहे हैं। यह शर्मनाक है।"

Janhvi kapoor post

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "इस घटना के लिए शब्द नहीं हैं। यह भयावहता से भरी कायरता है। भगवान पीड़ित परिवारों को सहनशक्ति दें।"

अल्लू अर्जुन

"पहल्गाम हमले से दिल टूट गया है। इतना खूबसूरत स्थान और वहां के लोग इतने नेकदिल हैं। पीड़ितों के परिवारों, करीबियों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन मासूम आत्माओं को शांति प्रदान करे। यह घटना सच में दिल को झकझोर देने वाली है।"

Jammu-Kashmir | accident in pahalgam | पहलगाम में हादसा | मनोरंजन न्यूज | Bollywood Celebrities | pahalgam attack 

ये खबर भी पढ़ें...

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला... छत्तीसगढ़ के 65 लोग फंसे

काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी, पहलगाम हमले के बाद IPL मैच में हुए 4 बदलाव

आलिया भट्ट जम्मू-कश्मीर सोनू सूद अनुपम खेर संजय दत्त Jammu-Kashmir Pahalgam accident in pahalgam पहलगाम में हादसा मनोरंजन न्यूज Bollywood Celebrities पहलगाम में आतंकी हमला pahalgam attack