UPSC IES टॉपर आयुषी चंद ने छोड़ दी सरकारी नौकरी, इसलिए लेना पड़ा फैसला

UPSC IES 2016 बैच की 8वीं रैंक लाने वाली आयुषी चंद ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी है। वो अब तक केंद्रीय वित्त विभाग में काम कर रही थीं, लेकिन दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण के कारण उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
UPSC IES
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इन दिनों दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन चुका है। अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि एक बड़ी अधिकारी को अपनी सरकारी नौकरी छोड़नी पड़ी है। हम बात कर रहे हैं इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) ऑफिसर आयुषी चंद की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

IES ऑफिसर आयुषी चंद के पति अक्षत श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर शेयर की। इसके बाद से ही आयुषी चंद और दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बहुत चर्चा हो रही है। लोग इस फैसले के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं।

पति अक्षत श्रीवास्तव का वायरल पोस्ट

अक्षत श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी को यूपीएससी सिविल सर्विस में आठवीं रैंक मिली थी। वह ग्रुप ए सर्विस ऑफिसर थीं। उन्होंने लिखा कि मेरी पत्नी भारतीय आर्थिक सेवा की अधिकारी थीं।

नौकरी छोड़ने के फैसले पर पछतावा नहीं

अक्षत कहते हैं कि मेरी पत्नी ने UPSC में 8वीं रैंक हासिल की और भारतीय आर्थिक सेवा (Group A) अधिकारी बनीं। उनका ज्यादातर करियर दिल्ली में ही था। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और हमारे छोटे बेटे को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया।

श्रीवास्तव ने कहा कि यह फैसला बहुत कठिन था। आखिरकार, कौन अपनी Group A सरकारी नौकरी छोड़ता है? लेकिन हमें इस फैसले पर कभी पछतावा नहीं हुआ।

सरकारें इस मामले में कुछ नहीं कर रही हैं और लोगों को सिर्फ भ्रमित कर रही हैं। अपनी सेहत की सुरक्षा का जिम्मा सिर्फ आप पर होता है। कुछ के लिए ये UPSC की नौकरी छोड़ना हो सकता है, तो कुछ के लिए प्राइवेट जॉब या बिजनेस।

अगर आपको अपनी सेहत बचानी है, तो ऐसे कदम उठाने होंगे, राजनीति की बहसों को छोड़कर।

कौन हैं आयुषी चंद, IES ऑफिसर?

आयुषी चंद इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (Indian Economic Service) 2016 बैच की ऑफिसर हैं। उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग के प्रेस्टीजियस एग्जाम में 8वीं रैंक हासिल की थी। वह केंद्रीय वित्त विभाग के दिल्ली ऑफिस में तैनात थीं।

आयुषी चंद का UPSC IES रिजल्ट

आयुषी चंद ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी, और अगस्त 2016 से उन्होंने इस पद पर काम करना शुरू किया था। बाद में उन्हें डिप्टी डायरेक्टर के पद पर प्रमोशन मिला, और वह वहीं पर अपनी सेवाएं दे रही थीं।

वित्त मंत्रालय में काम करने से पहले, उन्होंने योजना आयोग (अब नीति आयोग) के साथ भी काम किया था। इसके अलावा, उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ इंटर्नशिप भी की थी। उनके काम का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है।

आयुषी चंद की एजुकेशन और पढ़ाई

प्रदूषण के कारण नौकरी छोड़ने वाली आयुषी चंद की पढ़ाई बेहतरीन रही है। उनकी प्राथमिक शिक्षा दिल्ली से हुई है। उन्होंने एपीजी स्कूल दिल्ली से शुरुआती पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की। उन्होंने डीपीएस आरके पुरम से 12वीं पास की।

उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से ग्रेजुएशन किया। उन्होंने बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में किया।

ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। उन्होंने जेएनयू (JNU) से अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट किया है। उनकी पूरी शिक्षा दिल्ली से ही हुई है। शिक्षा के क्षेत्र में वह एक प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं। उनका यह कदम कई सवाल खड़े करता है।

ये खबरें भी पढ़ें...

KVS NVS Bharti 2025: केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में बंपर भर्ती, कल से शुरू होगें आवेदन

Banking Sector में करियर बनाने के लिए फॉलो करें यह रास्ता, आपकी किस्मत चमक उठेगी

WCL में अपरेंटिस पदों पर भर्ती ITI डिप्लोमा वालों के लिए शानदार मौका, ऐसें करें आवेदन

PDCC Bank में सरकारी नौकरी: पुणे डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग सरकारी नौकरी यूपीएससी सिविल सर्विस UPSC Indian Economic Service IES IES ऑफिसर आयुषी चंद
Advertisment