/sootr/media/media_files/2025/02/25/zfSQNd4v1C1Yx2Tdppzk.jpg)
BPNL Recruitment 2025 :केंद्र सरकार के अंडर आने वाले विभागों में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आप भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में अप्लाई कर सकते हैं। बता दें भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) ने 2025 के लिए हजारों पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें पशुधन फार्म निवेश अधिकारी, पशुधन फार्म निवेश सहायक अन्य पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bharatiyapashupalan.com पर जाकर 12 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको इस भर्ती के बारे में सभी डिटेल्स बताएंगे।
पदों की जानकारी
- पशुधन फार्म निवेश अधिकारी (Livestock Farm Investment Officer)
- पशुधन फार्म निवेश सहायक (Livestock Farm Investment Assistant)
- पशुधन फार्म संचालन सहायक (Livestock Farm Operations Assistant)
यह खबर भी पढ़ें..UP Police Bharti 2025 : यूपी पुलिस में 30 हजार नई नौकरियां, सीएम योगी ने दी खुशखबरी
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
- पशुधन फार्म निवेश अधिकारी: स्नातक (Graduation) अनिवार्य.
- पशुधन फार्म निवेश सहायक: 12वीं (12th Pass) पास होना आवश्यक.
- पशुधन फार्म संचालन सहायक: 10वीं (10th Pass) पास होना चाहिए.
सैलरी
पशुधन फार्म निवेश अधिकारी: 38 हजार 200 रुपए हर महीने
पशुधन फार्म निवेश सहायक: 30 हजार 500 रुपए हर महीने
पशुधन फार्म संचालन सहायक: 20 हजार रुपए हर महीने
यह खबर भी पढ़ें... MP Mahila Paryavekshak Bharti : आवेदन का आखिरी चांस, 7 मार्च को होगी परीक्षा
चयन प्रक्रिया
- ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) – 50 अंक
- साक्षात्कार (Interview) – 50 अंक
- दस्तावेज़ सत्यापन और प्रशिक्षण (Document Verification & Training)
उम्मीदवारों को परीक्षा और साक्षात्कार में कम से कम 50% अंक लाने होंगे.
यह खबर भी पढ़ें... MP Sarkari Naukri : राज्यपाल के साथ जुड़ने का सुनहरा मौका
आवेदन प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइटbharatiyapashupalan.com पर जाएं.
- "ऑनलाइन आवेदन करें" (Apply Online) लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें.
- आवेदन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट आउट लें.
जरुरी लिंक
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक