तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) लगातार पीएम मोदी पर सवाल उठा रहे हैं। पहली बार उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम मोदी अगले साल 75 साल के हो रहे हैं। मोदी रिटायर हो जाएंगे। PM का दावेदार कौन है?केजरीवाल केसम्पूर्ण बयान को जाननें के लिए इस लिंक केजरीवाल का बयान पर क्लिक करें।
ये खबर भी पढ़िए...केजरीवाल के बयान पर अमित शाह बोले - PM मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे
प्रधानमंत्री की गारंटी पर उठाए सवाल
दूसरी बार फिर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इसी के साथ केजरीवाल ने देश को 10 गारंटी दी। उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तब इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने 15 लाख रुपये खाते में देने की गारंटी दी थी, जो नहीं हुआ। उन्होंने कहा दो करोड़ रोजगार देंगे, वह भी नहीं हुआ। स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करके किसानों को फसलों के दाम दिए जाएंगे और 2022 तक किसानों की इनकम डबल हो जाएगी, यह भी नहीं हुआ। 100 स्मार्ट सिटी की गारंटी दी थी, लेकिन उन्होंने एक भी गांरटी पूरी नहीं की।
ये खबर भी पढ़िए...केजरीवाल ने पूछा - PM का दावेदार कौन है? मोदी रिटायर हो जाएंगे, क्या शाह बनेंगे PM
हमने जो कहा वो सब किया - केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि हमने बिजली मुफ्त करने की गांरटी दी, अच्छे स्कूल की गारंटी दी, मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा किया। हमने वो सब किया जिसकी हमने गारंटी दी थी। पीएम मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा? वो नहीं पता क्योंकि वह 75 साल की उम्र में रिटायर हो रहे हैं। केजरीवाल की गारंटी केजरीवाल पूरा करेंगे। केजरीवाल ने देश की जनता को 10 गारंटी दी हैं।
ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस चाहती है कि भारत PAK से डरे... क्योंकि उनके पास एटम बम है - PM मोदी
केजरीवाल की 10 गारंटी
पहली गांरटी - मुफ्त बिजली ।
दूसरी गांरटी - बेहतर शिक्षा ।
तीसरी गांरटी - मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था । हर इंसान का इलाज मुफ्त होगा। अस्पताल,मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे।
चौथी गारंटी - देश की जितनी भी जमीन पर चीन ने कब्जा किया है, उसे कब्जा मुक्त कराएंगे।
पांचवी गारंटी - अग्निवीरों की नौकरी पक्की करेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...अरविंद केजरीवाल : आज 11 बजे पूजा, 1 बजे PC और शाम को मेगा रोड शो
छठी गारंटी - किसानों के सभी फसलों पर स्वामीनाथन कमेटी की शिफारिश के अनुसार दाम मिलेगा।
सातवीं गांरटी - दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाया जाएगा।
आठवीं गारंटी - एक साल के अंदर देश में दो करोड़ रोजगार का इंतजाम किया जाएगा।
नौवीं गांरटी - देश को भ्रष्टाचार मुक्त करेंगे।
दसवीं गारंटी- जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा, जिससे व्यापारी खुलकर व्यापार कर सकेंगे।