INDORE. इंदौर नगर निगम का गुरुवार को सालाना बजट पेश हुआ। इस दौरान कोई नया कर नहीं लगाया गया, लेकिन करों की दर जरूर बदली गई है। इस साल 7500 करोड़ के इस डिजिटल बजट पेश किया गया। बजट को देखने के लिए दो पार्षदों के बीच एक लैपटॉप रखा गया। वहीं इस दौरान एमआईसी द्वारा मंजूर किए गए 29 अन्य प्रस्तावों पर भी विचार किया जा रहा है। प्रदेश में स्वच्छता का ताज पहनने के बाद अब इंदौर के अन्य क्षेत्रों को आगे बढ़ाने के लिए महापौर ने 7 आई का फार्मूला दिया, जिसमें आइडिया, इनोवेशन, इन्वॉल्वमेंट, आईटी, इनिशिएटिव, इंस्पिरेशन, इंडिपेंडेंट के साथ आगे बढ़ने की बात कही।
देवी अहिल्या का बनेगा स्मारक
बजट सत्र के दौरान इंदौर में सीएम ने तीन एकड़ जमीन सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता वाले ट्रस्ट को दी है। जहां देवी अहिल्या का स्मारक बनाया जाएगा। राजबाड़ा क्षेत्र को नए देवी अहिल्या लोक के रूप में बनाने का काम परिषद करेगी। देवी अहिल्या लोक के निर्माण का प्रावधान किया गया है। लेजर लाइट और साउंड सिस्टम पर काम किया जाएगा। सबसे पहले महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभापति मुन्नालाल यादव और कांग्रेस समर्थित नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को बजट की डिजिटल प्रति सौंपी।
इस बार बजट में ये है नया
इंदौर सभापति ने 2023-2024 का बजट 11.50 बजे बजट पेश किया गया। इस बार बजट में 7 हजार 773 करोड़ की आय को सम्मिलित करते हुए बजट प्रस्तुत किया गया। इस बार बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। लेकिन शहर को अनेक सौगात जरूर मिलने वाली है। जिसमें पश्चिम क्षेत्र में मॉडर्न ऑडिटोरियम, बगीचों को सोलर ऊर्जा से रोशन करना, सोलर सिटी, डिजीटल सिटी, ग्रीन, क्लीन सिटी, ट्रैफिक को लेकर का प्रावधान किया शामिल है।
ये भी पढ़े...
शहर में फ्री वाईफाई
इस बजट में इंदौर के डिजिटाइजेशन की दिशा में चौराहों के साथ सार्वजनिक स्थलों और 10 फुट ब्रिज पर वाईफाई लगाए जाएंगे। इंदौर की स्वच्छता के लिए भी बजट राशि 10 फीसदी तक बढ़ाई जा सकती है। पिछले बजट में सफाई के लिए 111 करोड़ था। सोलर सिटी को बढ़ावा देने के लिए 50 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। एक करोड़ रुपए से अधिक खेल गतिविधियों के लिए रखे जाएंगे। इसके लिए निगम में नया विभाग भी बनाया जा रहा है।
19 जोन में बनेगी लाइब्रेरी
पिछले साल से 200 करोड़ रुपए ज्यादा वाले इस बजट में विधानसभा चुनावों का भी विशेष ध्यान रखा जा सकता है। उसी के मद्देनजर वोट बैंक को साधने वाले कुछ बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल किए जा सकते हैं। हर विधानसभा में एक-एक खेल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। सभी 19 जोन में लाइब्रेरी और कैरियर काउंसलिंग सेंटर बनाए जाएंगे। 116 संजीवनी क्लिनिक और डिस्पेंसरियों का काम निगम पूरा करेगा। इस बार अमृत योजना के लिए 1168 करोड़ रुपए का बजट रखा जा सकता है। घर-घर नर्मदा के लिए भी काम शुरू किया जाएगा।