Katni. कटनी में एक युवती ने बीजेपी के नेता के खिलाफ थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि कटनी निवासी बीजेपी नेता अनिल दुबे है। जिसके खिलाफ स्लीमनाबाद थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हो चुका है। लेकिन मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है। जबकि पीड़िता के परिजनों की मानें तो आरोपी कटनी में खुलेआम घूम रहा है। पुलिस दबाव के चलते कई दिन बीत जाने के बाद भी उसे गिरफ्तार करने से बच रही है।
राजनैतिक संरक्षण के लग रहे आरोप
जानकारी के अनुसार धरवारा निवासी बीजेपी नेता अनिल दुबे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार नहीं किया। जिसको लेकर पूरे जिले भर में यह दुष्कर्म का मामला सरगर्मी से चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा तो क्षेत्र में यह भी है कि बीजेपी के उच्च पदाधिकारियों के दबाव में पुलिस आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है।
पुलिस ने बताया कि खितौला थाना क्षेत्र की एक महिला महिला ने स्लीमनाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि धरवारा निवासी अनिल दुबे जो बीजेपी में क्षेत्रीय मंडल में मंत्री के पद में पूर्व में रह चुका है। जिसने महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को पिला दिया, जिसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म कर उसके फोटो ले लिए फिर लगातार उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ साल भर दुष्कर्म करता रहा जब बात बर्दाश्त के बाहर हो गयी तब हिम्मत करके महिला ने उसके खिलाफ 5 फरवरी को स्लीमनाबाद थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अनिल दुबे के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। आरोपी अनिल दुबे पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
क्षेत्रीय लोगों की जुबान में एक ही प्रश्न चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर बीजेपी नेता अनिल दुबे की गिरफ्तारी इतने दिनों बाद भी क्यों नहीं हुई । आरोपी को आखिर किन नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जो वह अभी तक गिरफ्तारी से बचा हुआ है। वहीं सूत्रों की माने तो आरोपी को बचाने में पार्टी के ही कुछ पदाधिकारियों और एक एमएलए का दबाव है जिससे आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका है।
No comment yet
कटनी में घरेलू विवाद के चलते पति ने कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या, बेटी को भी किया घायल, फिर फांसी लगाकर की खुदकुशी
लाड़ली बहनों की केवाईसी के मामले में कटनी अव्वल, कलेक्टर ने थपथपाई अधिकारियों-कर्मचारियों की पीठ, 52 जिलों में पहले नंबर पर
कटनी में स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी लैटरपैड दिखाया, फर्जी टेंडर के दिखाए दस्तावेज, 5 लोगों से ठग लिए 1.39 करोड़, पुलिस कर रही जांच
कटनी में नकली ब्रांडेड नमक और हेयर ऑयल की फैक्ट्री पर छापा, बड़ी मात्रा में कच्चा माल और नकली प्रोडक्ट बरामद
अनूपपुर में महिला से रेप; इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्यार, शादी का प्रलोभन देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर युवक गिरफ्तार