/sootr/media/media_files/2025/11/23/cg-top-news-23-2025-11-23-17-48-24.jpg)
Photograph: (the sootr)
top news of chhattisgarh
रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के टिकट मिनटों में बिके, पोर्टल हुआ ठप, अब 24 नवंबर से मिलेंगे ऑफलाइन
रायपुर में तीन दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच होगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। इस मैच के लिए टिकटों की बिक्री जैसे ही शुरू हुई, कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक गए। इस दौरान टिकट बुकिंग वेबसाइट और पोर्टल पर भारी दबाव पड़ा। इस लोड के कारण वह ठप हो गए।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से होगा। इस मैच को लेकर प्रदेशवासियों में...पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर अब सरकार का पहरा: शीतकालीन-सत्र में आएगा धर्मांतरण संशोधन विधेयक, देना होगा 60 दिन का नोटिस
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र में एक अहम बिल पर चर्चा होगी, जिसका नाम है "धर्मांतरण संशोधन विधेयक"। गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस विधेयक को पेश करने की पुष्टि की है। इस विधेयक का उद्देश्य धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया को कानूनी रूप से नियंत्रित करना है। साथ ही आदिवासी इलाकों में हो रहे विवादों को कम करना है। राज्य विधानसभा का शीतकालीन..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की रेड : DMF घोटाले से जुड़े 20 ठिकानों पर छापेमारी
छत्तीसगढ़ में ACB और EOW की टीमों ने DMF घोटाले में रविवार तड़के कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोंडागांव, अंबिकापुर और सरगुजा में की गई। छापेमारी का मुख्य उद्देश्य अवैध लाभ, घोटाले और आर्थिक अनियमितताओं को उजागर..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
सरेंडर नक्सलियों के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की चौपाल, युवाओं के बीच जमीन पर बैठकर बनाया बुनियादी सुविधाओं का खाका
सरकार सरेंडर कर चुके नक्सलियों की विशेष चिंता कर रही है। सरकार की कोशिश है कि डीजीपी कान्फ्रेंस के पहले ज्यादा से ज्यादा नक्सली सरेंडर करें। सरकार यह भी जता रही है कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों की वो खास चिंता कर रही है। उनको बेहतर जीवन जीने की दिशा में आगे बढ़ा रही है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सुकमा पुनर्वास केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटे युवाओं के साथ चौपाल लगाकर..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
5 हजार के ईनामी अमित बघेल की मुश्किलें और बढ़ीं, बेंगलुरु में दर्ज हुई एक और एफआईआर
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु में उनके खिलाफ एक और नई शिकायत दर्ज करवाई गई है। इंद्रानगर स्थित डिफेंस कॉलोनी के निवासी रामकृष्ण पी ने यह शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत का मुख्य आरोप है कि उन्होंने जाति और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक बयान दिया था। बेंगलुरु पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही बघेल के खिलाफ अब तक पूरे देश में कुल 12 एफआईआर हो चुकी हैं।
शिकायतकर्ता रामकृष्ण पी का कहना है कि बघेल..पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us